logo-image

अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देने के बजाय लोग गले पड़ गए: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाहजहांपुर जिले के रोजा में 'किसान कल्याण रैली' को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस किसान रैली में करीब सवा लाख किसान जुटेंगे।

Updated on: 21 Jul 2018, 01:58 PM

शहजहांपुर:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ‘किसान कल्याण रैली’ को सम्बोधित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार के लिये किसान और गांव हमारी प्राथमिकता है। यही कारण है कि देश के करीब  करोड़ गन्ना किसानों के हित में फैसले लिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि चीनी के आयात पर 20 लाख टन चीनी निर्यात करने की अनुमति दी गई।

मोदी का बीते दो महीने में उत्तर प्रदेश का यह पांचवा दौरा है। वह 29 जुलाई को लखनऊ भी आएंगे। 

PM Modi Live Updates:

# साइकिल हो या हाथी, किसी को भी बना लो साथी, कमल खिलकर रहेगा: पीएम मोदी

आजकल एक दल नहीं दल के साथ दल, दल के साथ दल हो रहा है और अब दल के साथ दल हो तो दलदल हो जाता है और जितना ज्यादा दलदल होता है उतना ज्यादा कमल खिलता है : पीएम मोदी

# जितना दल से दल मिलेगा उतना दल-दल होगा और कमल खिलेगा: पीएम मोदी

कल देश की जनता ने देखा कि कुछ लोगों को प्रधानमंत्री की कुर्सी के अलावा कुछ नहीं दिखता है, उन्हें ना देश दिखता है ना देश का गरीब दिखता है : पीएम मोदी

कल संसद में हम उनसे लगातार ये पूछते रहे कि बताओ तो कि इस अविश्वास का कारण क्या है? लेकिन वो इसका कारण नहीं बता पाए: पीएम मोदी

# देश की जनता को विश्वास पर जिनकी दुकानें बंद हो गई उन्हे सरकार पर अविश्वास: पीएम मोदी

# जब 90 हजार करोड़ रुपयों की उनकी दुकान बंद हुई तो वो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए: पीएम मोदी

किसान और गरीबों की सबसे बड़ी दुश्मन है बीमारी और बीमारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत एक परिवार को एक वर्ष में 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज कराने का प्रभंद हम करने जा रहे हैं: पीएम मोदी

किसानों में वो ताकत होती है की अगर उसको पानी मिल जाए तो वो मिट्टी में से सोना पैदा कर सकता है : पीएम मोदी

सरकार ने फैसला लिया कि गन्ने से सिर्फ चीनी ही पैदा ना हो बल्कि इससे गाड़ियों के लिए ईंधन भी बने। इसके लिए गन्ने से Ethanol बनाने और उसे पेट्रोल में मिक्स करने का निर्णय लिया गया: पीएम मोदी

सरकार ने गन्ना की बिक्री का लाभकारी 275 रुपये क्विंटल कर दिया गया है, चीनी के उत्पादन में वृद्धि को देखते हुए ये मूल्य 10% रिकवरी पर तय किया गया है: पीएम मोदी

# चीनी मिलों को नहीं किसानों के खाते में रकम देने का फैसला किया: पीएम मोदी

# देश के 5 करोड़ गन्ना किसानों की बकाया राशि जल्द ही उनके खातों में होगी: पीएम मोदी

# देश के हर किसान के पसीने और श्रम का सम्मान हो, यही केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार की प्राथमिकता है: पीएम मोदी

# गन्ना किसानों को मिलेगा 80 प्रतिशत सीधा लाभ, धान, मक्का, दाल और तेल वाली 14 फसलों के सरकारी मूल्य में 200 रुपये से 1800 रुपये कि बढ़ोत्तरी देश के इतिहास में कभी नहीं हुई: पीएम मोदी

कुछ दिन पहले जब गन्ना किसान मुझसे मिलने दिल्ली आये थे तभी मैंने उनसे कहा था कि जल्द ही गन्ना किसानों को एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी और वही वादा निभाने मैं शाहजहांपुर आया हूं : पीएम मोदी

यूपी की सबसे बड़ी गल्ला मंडी माने जाने वाली रोजा मंडी में चार जिलों के किसान आते है। यही वजह है कि पीएम मोदी के लिए 'किसान महारैली' की जगह इसके ठीक सामने रेलवे के मैदान को चुना गया है। इस मंडी में एक साल में 700 करोड़ रुपए का कारोबार होता है।

इस गल्ला मंडी को ई-नेप से भी जोड़ा जा चुका है जिसका लाभ किसान और व्यापारियों को सीधे हो रहा है।

इस रैली की तैयारियां बीजेपी के नेताओं ने जोरदार तरीके से की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को रैली की तैयारियों का जायजा खुद लिया। बता दें मानसून के चलते बारिश की संभावना से वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई।

बीजेपी प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने बताया,'रैली को लेकर किसानों में जबरदस्त उत्साह है। आज की रैली में जुटने वाली भीड़ इसका प्रमाण होगी। सरकार के फैसलों से किसान खेती को लेकर काफी उत्साहित हैं। शाहजहांपुर किसानों का क्षेत्र है। यहां के किसान प्रगतिशील खेती के लिए जाने जाते रहे हैं।' 

वाजपेयी ने कहा कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने कई फसलों पर एमएसपी भी बढ़ाया है। मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी कर रोजाना नए फैसले ले रही है। 

इसे भी पढ़ें: अलीगढ़ पहुंचेगा गोपालदास 'नीरज' का 'आखिरी कारवां', AMU को मिलेगा दान