logo-image

यूपी नगर निकाय चुनाव: कल होगा पहले चरण का मतदान, बीजेपी चाहेगी जीत की हैट्रिक

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान बुधवार को होगा। इस दौरान नगर पालिकाओं, नगर निकायों और नगर परिषदों के लिए मतदान किया जाएगा।

Updated on: 21 Nov 2017, 09:40 PM

New Delhi:

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान बुधवार को होगा। इस दौरान नगर पालिकाओं, नगर निकायों और नगर परिषदों के लिए मतदान किया जाएगा।

बता दें कि तीन चरणों में यह मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी जिसमें पहला चरण 22 तारीख, दूसरा 26 तारीख और तीसरा 29 तारीख को होगा। इन तीनों चरणों के रिजल्ट 1 दिसंबर को आएंगे।

बता दें कि पहले चरण के चुनाव में प्रदेश के कुल 24 जिलों के 230 स्थानीय निकायों के 4,095 वार्डों के लिए मतदान किया जाएगा।

वहीं दूसरे चरण में 28 जिलों के लिए 189 निकाय और 3,601 वार्ड के लिए मतदान किया जाएगा। इसी तरह तीसरे चरण में 26 जिलों के 233 स्थानीय निकायों के 4299 वार्डों के मतदाता वोड डालेंगे।

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी इन चुनावों में पूरी तरह से अपनी जमीन वापस पाने की कोशिश में लगी हुई हैं। वहीं लोकसभा और विधानसभा में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) स्थानीय चुनाव में अपना रुतबा बरकरार रखना चाहेगी।

और पढ़ें: चिंदबरम ने मूडीज़ रेटिंग सुधार को बताया यूपीए के कामों का नतीजा

और पढ़ें: पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार को होगा खत्म, बुधवार को मतदान