logo-image

यूपी में कोहरे का कहर, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भिड़ी 10 गाड़ियां, कई घायल

गहरे कोहरे और धुंध के कारण मंगलवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़े सड़क हादसे की घटना सामने आई है।

Updated on: 19 Dec 2017, 12:23 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में ठंड बढ़ने के साथ ही गहरी धुंध और कोहरा छाया हुआ है। गहरे कोहरे और धुंध के कारण मंगलवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़े सड़क हादसे की घटना सामने आई है।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के पास उन्नाव जिले बांगरमऊ में दस गाड़ियां टकरा गई।

गौरतलब है कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी की मौत की कोई खबर सामने नहीं आई है।


आपको बता दें कि इससे पहले नवंबर में भी ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे की वजह से एक के बाद एक 20 गाड़ियां आकर एक दूसरे से टकरा गईं थी। इस हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया था।

यह भी पढ़ें : यूपी : अब वैष्णों देवी के लिए शुरू हुई सीधी बस-सेवा, 20 दिसंबर को सीएम योगी करेंगे उद्घाटन