logo-image

यूपी: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 मजदूरों की मौत, 2 घायल

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार तड़के एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फटने से आग लग गई. इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए.

Updated on: 12 Sep 2018, 02:08 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार तड़के एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फटने से आग लग गई. इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है.

पुलिस के मुताबिक, बिजनौर-कोतवाली देहात मार्ग पर स्थित मोहित पेपर मिल एवं केमिकल प्लांट में विस्फोट हो गया. केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से यह भीषण हादसा हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.

मृतकों में बालगोविंद, रवि, लोकेंद्र, विक्रांत, कमलबीर व चेतराम शामिल हैं. सभी कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले है.

पढ़ें- योगी सरकार है अयोग्य, 50 साल नहीं 50 हफ्ते में सबक सिखाएगी जनताः अखिलेश यादव

दोनों घायल मजदूरों की हालत गंभीर है जबकि एक मजदूर लापता बताया जा रहा है. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.