logo-image

मुजफ्फरनगर के बागपत में ट्रक पलटा, 30 लोग घायल

मुजफ्फरनगर के बागपत जिले में एक ट्रक पलटने से 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बागपत जिले के पुथाड़ गांव के निकट एक नाले को पार करते वक्त एक ट्रक पलट गया।

Updated on: 13 Nov 2017, 01:15 PM

नई दिल्ली:

मुजफ्फरनगर के बागपत जिले में एक ट्रक पलटने से 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बागपत जिले के पुथाड़ गांव के निकट एक नाले को पार करते वक्त एक ट्रक पलट गया। इस ट्रक में करीब 100 लोग सवार थे। इस हादसे में कम से कम 30 लोग घायल हो गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं।

गौरतलब है कि यह ट्रक बागपत जिले के कोठरा गांव में ईंट के भट्टे पर जा रहा था। इसमें सवार लोग भट्टे में काम करने वाले मजदूर हैं।

यह घटना कल शाम की है। पुलिस ने बताया कि घायलों में से दस लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस घटना के बाद से ट्रक का चालक वहां से फरार है। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: भोपाल गैंगरेप केस: हाई कोर्ट ने लगाई शिवराज सरकार को फटकार, कहा- 2 हफ्ते में बताएं क्या हुई कार्रवाई