logo-image

गोरखपुर हादसा : बीआरडी अस्पताल - बच्चों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी मनीष भंडारी गिरफ्तार

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के मामले में रविवार सुबह को बड़ी गिरफ्तारी हुई है।

Updated on: 17 Sep 2017, 11:43 AM

New Delhi:

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के मामले में रविवार सुबह को बड़ी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने देवरिया से मुख्य आरोपी मनीष भंडारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मनीष भंडारी बीआरडी अस्पताल में ऑक्सिजन सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स के मालिक हैं। पुलिस आरोपी मनीष से पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से अगस्त के महीने में 60 बच्चों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: स्कूल में 11वीं के छात्र की संदिग्ध मौत

आपको बता दें कि इससे पहले क्लर्क सुधीर पांडे को शुक्रवार देर रात खजांची चौक के पास से गिरफ्तार किया गया था। सुधीर पांडे पर बकाया भुगतान की जानकारी नहीं देने के अलावा कमीशन के लालच में पूर्व प्राचार्य राजीव मिश्रा के साथ सांठगांठ कर ऑक्सीजन विक्रेता का भुगतान रोकने का आरोप है।

इस मामले में अब तक सुधीर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में 10 से 14 अगस्त के बीच 60 से भी ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी, जिनमें से 30 बच्चों की मौत ऑक्सीजन आपूर्ति में कमी के कारण कुल 48 घंटों के अंदर ही हुई थी।

यह भी पढ़ें: इंसेफेलाइटिस: पूर्वी उत्तर प्रदेश में कब थमेगा मौतों का सिलसिला