logo-image

UP: गाड़ी पर लिखा है 'विधायक', इसलिए बीजेपी नेता के बेटे ने टोल कर्मचारी को पीट दिया

मथुरा में बीजेपी नेता के बेटे और समर्थक मंगलवार को टोल प्लाजा कर्मचारी से मारपीट करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं।

Updated on: 14 Feb 2018, 08:17 AM

मथुरा:

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थकों की गुंडागर्दी सामने आई है। मथुरा में बीजेपी नेता के बेटे और समर्थक मंगलवार को टोल प्लाजा कर्मचारी से मारपीट करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं।

वीडियो में देखा गया है कि महुवन टोल प्लाजा के पास से विधायक पूरन प्रकाश की कार गुजर रही थी, उसी वक्त बैरिकेड कार के ऊपर गिरा। जिसके बाद बीजेपी विधायक के बेटे और समर्थक कार से बाहर निकलकर स्टाफ को पीट दिए।

बता दें कि जब पूरी घटना हुई उस वक्त विधायक प्रकाश कार के अंदर बैठे हुए थे। इसके बावजूद बीजेपी विधायक सब कुछ देखते रहे और टोल प्लाजा कर्मचारी को घटना के लिए जिम्मेदार बता दिया।

पूरन प्रकाश उत्तर प्रदेश में मथुरा के बालदेव विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

घटना के बाद प्रकाश ने कहा, 'मेरी सुरक्षा गाड़ी हमारे आने से पहले निकली थी। हमारी गाड़ी पर बड़े अक्षरों में 'विधायक' लिखा है, इसे देखने के बावजूद वे हमारी गाड़ी पर बैरिकेड गिरा दिए। यह कुछ नया नहीं है, वे हमेशा इस प्रकार की चीजें करते हैं।'

और पढ़ें: लखनऊ विवि का निर्देश, वेलेंटाइन डे के दिन कैंपस में छात्र घूमेंगे तो होगी कार्रवाई