logo-image

इलाहाबाद: यूपी पुलिस की अनोखी पहल, 10वीं की छात्रा एक दिन के लिए बनी SHO

शहर के टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा ने हाल में एक निबंध प्रतियोगिता जीती थी, जिसके विजेता को एक दिन का थानेदार बनाने का फैसला लिया गया था।

Updated on: 20 Aug 2017, 05:52 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश पुलिस की एक अनोखी पहल के तहत इलाहाबाद में 10वीं की एक छात्रा सौम्या दुबे को एक दिन के शहर का एसएचओ पद (स्टेशन हाउस ऑफिसर, थानेदार) संभालने का मौका मिला।

सौम्या ने पद संभालने के बाद पुलिस अधिकारियों से बात की और पुलिस के कामकाज और समस्याओं के बारे में भी जाना।

महेश कुमार की बेटी सौम्या को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के एसचओ का पद संभालने का मौका मिला।

शहर के टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा ने हाल में एक निबंध प्रतियोगिता जीती थी, जिसके विजेता को एक दिन का थानेदार बनाने का फैसला लिया गया था। यह निबंध प्रतियोगिता 'पुलिस के बिना एक समाज' विषय पर आधारित थी।

इस प्रतियोगिता में शहर के कई स्कूलों से 25 बच्चों ने हिस्सा लिया था। सौम्या के बाद प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर आए परिमल अग्रवाल और तीसरे स्थान मरिंद्रा नाथ को भी कुलदाबाद और कैंट पुलिस स्टेशन भेजा गया, जहां उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें: सृजन घोटाला: लालू ने पूछा, रिपोर्ट दबाकर किसे फायदा पहुंचा रहे हैं नीतीश, DM के तबादले पर उठाए सवाल