logo-image

यूपी: मथुरा में हुए लूट और डबल मर्डर के खिलाफ सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल

लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में राज्य के सभी सर्राफा व्यापारी हड़ताल पर रहेंगे।

Updated on: 19 May 2017, 11:16 AM

नई दिल्ली:

यूपी की बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ सर्राफा व्यापारियों ने शुक्रवार को राज्य में बंद का आह्वान किया है। बता दें कि हाल ही में मथुरा में हुए लूट और डबल मर्डर के बाद प्रदेश के सर्राफा व्यापारियों ने पहले ही बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।

लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में राज्य के सभी सर्राफा व्यापारी हड़ताल पर रहेंगे। बताया जा रहा है कि प्रदेश के करीब 3000 सर्राफा व्यापारी अपनी दुकान बंद रखेंगे। साथ ही लखनऊ के जीपीओ में सर्राफा व्यापारी आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

उधर मृतक के परिवार न्याय की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठे हैं। परिवार का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही बदमाश हत्या कर फरार हो गए थे। वहीं प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सर्राफा व्यापारियों ने आक्रोश जाहिर किया है और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी किया है।

ये भी पढ़ें- मथुरा में 2 सर्राफा व्यापारियों की गोली मारकर हत्या, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिये जांच के आदेश

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें