logo-image

बापू भवन में लगी आग में फंसे रहे मंत्री मोहसिन रजा

लखनऊ के बापू भवन में मंगलवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई इस आग में राज्यमंत्री मोहसिन रजा भी फंस गए थे।

Updated on: 28 Mar 2017, 07:18 PM

नई दिल्ली:

लखनऊ के बापू भवन में मंगलवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई इस आग में राज्यमंत्री मोहसिन रजा भी फंस गए थे।

इस आग में राज्यमंत्री मोहसिन रजा करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। लेकिन इतनी हाई सिक्योरिटी वविल्डिंग होने के बबादजूद इसमें लगे फायर सेफ्टी उपकरण काम नहीं कर रहे थे। आग लगने के बाद ​बिल्डिंग के फायर एलार्म ने काम नहीं किया।

जिस समय आग लगी उस समय मोहसिन रजा पांचवे फ्लोर पर अफने दफ्तर में फाइलें देख रहे थे। आग लगने के बाद परिसर में फैली धुंएं की बदबू से उन्हें पता चला कि बिल्डिंग में आग लगी है। 

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का फैसला, कश्मीर में उपद्रव पर पहले पावा शैल बाद में पैलेट गन होगा इस्तेमाल

आग दूसरे फ्लोर पर ली थी जो तीसरे फ्लोर तक आ गई थी। सुरक्षा बलों ने उन्हें किसी तरह वहां से निकाला।

आग को बुझाने में आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी थीं और कड़ी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।

और पढ़ें: कोहली की कप्तानी में भारत ने दर्ज की रिकॉर्ड सातवीं टेस्ट सीरीज जीत

BCCI ने टीम इंडिया को किया मालामाल, हर खिलाड़ी को 50 लाख और हेड कोच को 25 लाख