logo-image

यूपी: युवा कौशल दिवस पर योगी सरकार का ऐलान, 5 सालों में 70 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आनेवाले 5 सालों में राज्य के 70 लाख लोगों को रोजगार देने का ऐलान किया है।

Updated on: 16 Jul 2017, 07:21 AM

highlights

  • योगी सरकार ने 5 सालों में 70 लाख लोगों को रोजगार देने का रखा लक्ष्य
  • विश्व युवा कौशल दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आनेवाले 5 सालों में राज्य के 70 लाख लोगों को रोजगार देने का ऐलान किया है।

शनिवार को राजधानी लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। आगे आने वाले 5 सालों में प्रदेश सरकार 70 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य लेकर चल रही है।'

कार्यक्रम में सीएम ने कहा इनमें से 10 लाख लोगों को रोजगार व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के जरिए दी जाएगी। उन्होंने कहा इसके लिए लघु उद्योग, औद्योगिक विकास, कृषि और डेयरी विकास विभाग में बेहतर तालमेल बनाना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें: सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा राहुल द्रविड़ और जहीर खान की नियुक्ति अभी तय नहीं

उत्तर प्रदेश में करीब 14 साल बाद बीजेपी सरकार की वापसी हुई है। सत्ता में आने के बाद योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता के लिए कई लोक लुभावन कार्यक्रम का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में हिंसा के लिए महबूबा ने चीन को ठहराया जिम्मेदार, घाटी से नहीं हटेगा आर्टिकल 370