logo-image

समाजवादी पार्टी की हार के बाद साथ दिखे अखिलेश और शिवपाल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद सपा की पहली बैठक हुई। पार्टी मुख्यालय के सभागार में 104 दिन के बाद पहली बार अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव एक साथ दिखे।

Updated on: 16 Mar 2017, 08:34 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) की पहली बैठक हुई। पार्टी मुख्यालय के सभागार में 104 दिन के बाद पहली बार समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव एक साथ दिखे। बैठक में पार्टी के सभी नवनिर्वाचित 47 विधायक मौजूद थे और बैठक में हंगामा भी नहीं हुआ।

जसवंत नगर से विधायक शिवपाल यादव बैठक के दौरान खामोश ही रहे। हालांकि वह कुछ विधायकों के साथ कुछ बातचीत करते दिखे।

विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के दौरान शिवपाल और अखिलेश आमने-सामने आ गए थे।

अखिलेश ने खुद को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया था और शिवपाल को पहले मंत्री पद और फिर पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख पद से हटा दिया था। इस घटनाक्रम के बाद दोनों कभी एक साथ नहीं दिखे थे। दोनों एक दूसरे का नाम भी नहीं ले रहे थे।

अखिलेश 25 मार्च को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान करेंगे।

बैठक में पार्टी विधायकों ने हाल के चुनावी नतीजों पर मंथन किया। अधिकांश नेताओं ने मीडिया की सपा के प्रति नेगेटिव रिपोर्टिंग और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से कथित छेड़छाड़ को हार की वजह बताया।

और पढ़ें: अगर राजनाथ सिंह नहीं तो बीजेपी से क्या ये संभालेंगे यूपी की कमान

और पढ़ें: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सीएम चेहरे को लेकर बीजेपी का सस्पेंस, 18 मार्च को हो सकता है ऐलान