logo-image

यूपी विधानसभा चुनाव: राहुल-अखिलेश के पहुंचने से पहले इलाहाबाद में टूटा मंच (Video)

उत्तर प्रदेश चुनावों के चौथे चरण के प्रचार के आखिरी दिन इलाहाबाद में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के लिए बनाया गया मंच अचानक गिर गया। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

Updated on: 21 Feb 2017, 10:27 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश चुनावों के चौथे चरण के प्रचार के आखिरी दिन इलाहाबाद में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के लिए बनाया गया मंच अचानक गिर गया। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। दरअसल इलाहाबाद में रोड शो के बाद राहुल-अखिलेश इसी मंच से रैली को संबोधित करने वाले थे। लेकिन रोड शो के बाद दोनों नेता वहां नहीं पहुंचे। मंच टूटने की वजह उस पर भीड़ अधिक एकत्र होना बतायी जा रही है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को इलाहाबाद में रोड शो किया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने भी यहां एक एक रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। प्रचार के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई बस आनंद भवन से सिविल लाइंस और फिर गोल्फ पार्क तक गई।

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के तहत इलाहाबाद में गुरुवार को विधानसभा की 12 सीटों के लिए मत डाले जाएंगे।

विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

और पढ़ें: नोटबंदी के बाद कितने खातों में जमा हुई 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नकदी? RBI ने नहीं दी जानकारी