logo-image

आजम खान ने कहा, चुनाव में अगर सपा हारी तो अकेले अखिलेश जिम्मेदार नहीं

आजम खान ने आजम खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि पार्टी राज्य में चुनाव हारती है तो इसके लिये अखिलेश यादव जिम्मेदार नहीं होगी।

Updated on: 09 Mar 2017, 10:40 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के परिणाम आने से पहले अखिलेश सरकार के मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि पार्टी राज्य में चुनाव हारती है तो इसके लिये अखिलेश यादव जिम्मेदार नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी की हार के लिये अकेले अखिलेश जिम्मेदार नहीं होंगे और हार की जिम्मेदारी सबकी होगी।

आजम खान ने कहा कि इस हार के लिए समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल और खुद प्रदेश की जनता जिम्मेदार होगी। उन्होंने ते यहां तक कि कहा कि अगर सपा हारी तो प्रदेश की जनता भुगतेगी।

और पढ़ें: एग्जिट पोल 2017: उत्तर प्रदेश में मोदी लहर, बीजेपी को दो तिहाई बहुमत

आजम से जब मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता के इस बयान के बारे में पूछा गया कि अखिलेश ने मुलायम का दिल दुखाया है, तो आजम ने कहा, 'जिस मौके पर उन्होंने ये बात कही वह मुनासिब नहीं था। यही बात दो दिन बाद कहना चाहिये था। उन्होंने ये कहा कि सातवें चरण का चुनाव होना बाकी था। उन्हें रुकना चाहिये था। 

 आजम खान ने कहा कि हमें नहीं लगता कि उन्होंने अपने मन और जेहन से बात की है। इसके पीछे कुछ और लगता है।'

और पढ़ें: एग्जिट पोल: गोवा में बीजेपी का जलवा बरकरार, नहीं चला केजरीवाल का जादू