logo-image

यूपी चुनाव: अमित शाह ने कहा, 'शीला जी, आपकी बात देश मान रहा है की राहुल अभी परिपक्व नहीं'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि शीला जी, आपकी बात पूरा देश मान रहा है की राहुल जी अभी परिपक्व नहीं हुए हैं, पर उनको यूपी पर क्यों थोप रहे हैं?

Updated on: 24 Feb 2017, 05:59 PM

highlights

  • अमित शाह ने कहा- शीला जी, आपकी बात पूरा देश मान रहा है की राहुल जी अभी परिपक्व नहीं हुए हैं
  • बीजेपी अध्यक्ष ने पूछा, पर उनको उत्तर प्रदेश पर क्यों थोप रहे हैं?
  • कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने कहा है, राहुल गांधी अभी राजनीति में परिपक्व नहीं हुए हैं

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश चुनाव के बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने राहुल गांधी को 'अपरिपक्व' कहा है। जिसके बाद विरोधी भी राहुल पर चुटकी लेने से नहीं चूक रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'शीला जी, आपकी बात पूरा देश मान रहा है की राहुल जी अभी परिपक्व नहीं हुए हैं, पर उनको यूपी पर क्यों थोप रहे हैं?'

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शीला दीक्षित ने कहा था, 'हमलोग एक बदलाव से गुजर रहे हैं और कांग्रेस भी इससे अछूती नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के पीढ़ी में भी बदलाव हो रहा है। राहुल गांधी अभी राजनीति में मैच्योर नहीं (अपरिपक्व) हुए हैं उन्हें अभी समय दिए जाने की जरूरत है इसलिए उन्हें वक्त दीजिए।'

हालांकि उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया। दीक्षित ने कहा, 'राहुल गांधी एक संवेदनशील और परिपक्व नेता हैं। उनकी बातें एक युवा, साहसी और कभी ना थकने वाले इंसान की तरह हैं।'

अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'राहुल बाबा आप मोदी जी से सवाल कर रहे हो? 60 साल तक आपके परिवार ने क्या किया? आप इसका पहले जवाब दो।'

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'बहुत योजनाएं लाए हैं, पर आप तक पहुंची नहीं, क्योंकि बीच में एसपी की सरकार है।'

बीजेपी अध्यक्ष ने जीत का दावा करते हुए कहा, '11 मार्च, 2017 को बीजेपी की सरकार बनेगी और यूपी में अच्छे दिन आएंगे।' उन्होंने कहा कि जिस दिन बीजेपी की सरकार बनेगी, उसी दिन से यूपी में सारे कत्ल खाने बंद कर दिये जाएंगे।

और पढ़ें: आखिरी तीन चरण के चुनाव के लिए मोदी के संसदीय क्षेत्र में जमा हुए बीजेपी के दिग्गज, पूर्वांचल में फतह की तैयारी!