logo-image

अमर सिंह का दावा, समाजवादी पार्टी का झगड़ा 'रचा हुआ ड्रामा' था, जिसकी स्क्रिप्ट मुलायम सिंह यादव ने तैयार की थी

समाजवादी पार्टी कोटे से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने दावा किया है कि पिछले दिनों एसपी में हुआ पारिवारिक संघर्ष 'रचा हुआ ड्रामा' था, जिसकी स्क्रिप्ट मुलायम सिंह यादव ने तैयार की थी।

Updated on: 22 Feb 2017, 07:26 AM

highlights

  • राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा, समाजवादी पार्टी में हुआ पारिवारिक संघर्ष 'रचा हुआ ड्रामा' था
  • सिंह ने कहा, ड्रामे में हम सभी को रोल दिया गया था, जिसका अहसास बाद में हमें हुआ
  • अमर सिंह ने कहा, साइकिल, बेटा और समाजावादी पार्टी मुलायम सिंह की कमजोरी है

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी (एसपी) कोटे से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने दावा किया है कि पिछले दिनों एसपी में हुआ पारिवारिक संघर्ष 'रचा हुआ ड्रामा' था, जिसकी स्क्रिप्ट नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने तैयार की थी। एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में अमर सिंह ने कहा, 'मुलायम सिंह और अखिलेश यादव एक हैं और हमेशा एक ही रहेंगे।'

समाजवादी पार्टी में लड़ाई के दौरान मुलायम सिंह के साथ खड़े रहे अमर सिंह ने कहा, 'यह एक रचा हुआ ड्रामा था, जिसमें हम सभी को रोल दिया गया था। मुझे बाद में अहसास हुआ कि मेरा इस्तेमाल किया जा रहा है। मुझे महसूस हुआ कि यह ड्रामा सत्ता विरोधी लहर और कानून-व्यवस्था के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए रचा गया।'

सिंह ने कहा, 'मुलायम को अपने बेटे के हाथों हारना पसंद था। साइकिल, बेटा और समाजावादी पार्टी उनकी कमजोरी हैं। वोटिंग के दिन भी पूरा परिवार एक साथ ही गया। फिर आखिर यह सब ड्रामा क्यों?'

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

पिछले दिनों समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर लंबी लड़ाई चली थी। जिसमें अखिलेश यादव गुट को चुनाव आयोग से जीत मिली। पार्टी अखिलेश-राम गोपाल और मुलायम-शिवपाल गुट में बंट गयी थी।

और पढ़ें: राहुल-अखिलेश के पहुंचने से पहले इलाहाबाद में टूटा मंच (Video)

अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाकर खुद कमान ले ली थी और अमर सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया था। यह मामला जब चुनाव आयोग पहुंचा तो आयोग ने अखिलेश को पार्टी अध्यक्ष माना और चुनाव चिन्ह साइकिल आवंटित किया। पूरी लड़ाई में अमर सिंह मुलायम सिंह यादव के साथ खड़े थे।

और पढ़ें: डिंपल बोली- आपके भइया अखिलेश यादव के खिलाफ साजिश ऐसी थी कि उनके पास सिर्फ चाबी और भाभी रह जाती

और पढ़ें: माल्या का जल्द हो सकता है प्रत्यर्पण, ब्रिटेन ने दिये नरमी के संकेत