logo-image

यूपी चुनाव से पहले सपा में भूचाल, मुलायम ने सीएम अखिलेश और राम गोपाल को पार्टी से बाहर किया, आज दोनों गुट की अहम बैठक

टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी में जारी विवाद के बीच पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं।

Updated on: 31 Dec 2016, 08:13 AM

highlights

  • सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश यादव को पार्टी से निकाला
  • अखिलेश ने जारी की थी 325 उम्मीदवारों की लिस्ट, मुलायम इस फैसले से नाराज थे

नई दिल्ली:

टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी में जारी विवाद के बीच पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को सीएम अखिलेश यादव और भाई रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुलायम ने इसकी घोषणा की।

इस बीच आज अखिलेश यादव ने सुबह 9 बजे अपने करीबियों की बैठक बुलाई है। वहीं, मुलायम सिंह ने भी सुबह 10.30 बजे पार्टी दफ्तर में अपने उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि ये बैठक यूपी के भविष्य की राजनीति तय करेंगे।

इससे पहले मुलायम ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राम गोपाल सीएम (अखिलेश यादव) का भविष्य खराब कर रहे हैं। राम गोपाल ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया है। सपा प्रमुख ने कहा, 'मुख्यमंत्री पार्टी में गुटबाजी कर रहे हैं।' 

मुलायम ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाने का अधिकार सिर्फ पार्टी अध्यक्ष को है। उन्होंने पार्टी विधायकों से अपील करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल न हों।

गुरुवार को अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह के फैसले को नजरअंदाज करते हुए अलग से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

दरअसल समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवारों की लिस्ट से नाराज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अलग से 235 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसके जवाब में शिवपाल सिंह यादव ने सभी 403 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 

इस फैसले से नाराज मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव और उनके सलाहकार राम गोपाल यादव को पार्टी से निकाल दिया है।

अंग्रेजी में पढ़ें: Live updates | Mulayam expels son Akhilesh Yadav, brother Ram Gopal Yadav from Samajwadi Party for anti-party activities

और पढ़ें: राजनीतिक संकट की ओर UP, पार्टी से बाहर होने के बाद अब अखिलेश रात 9 बजे करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

लखनऊ से लाइव अपडेट्स-

अखिलेश यादव ने शनिवार को सुबह 9 बजे बुलाई विधायकों की बैठक

100 से अधिक विधायक मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे

सीएम के आवासे के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात

लखनऊः सीएम आवास के बाहर अखिलेश यादव के समर्थक राहुल सिंह ने आग लगाने की कोशिश की

राम गोपाल ने कहा, असंवैधानिक है पार्टी का फैसला

मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश यादव और भाई राम गोपाल को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला

मुख्यमंत्री गुटबाजी कर रहे हैं

सीएम का भविष्य खत्म कर रहे हैं राम गोपाल यादव

राम गोपाल ने पार्टी को कमजोर किया है

राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाने का अधिकार सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष को: मुलायम सिंह यादव

रामगोपाल यादव सपा से 6 साल के लिए बर्खास्त

और पढ़ें: मुलायम और अखिलेश कैंप में बंटी पार्टी में गृहयुद्ध गहराया, 403 सीटों के लिए बंटे 630 टिकट

प्रेस कांफ्रेंस में शिवपाल सिंह यादव और आशु मलिक मौजदू

मीडिया के लोग सब कुछ समझते हैं: मुलायम सिंह यादव

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं मुलायम सिंह यादव