logo-image

पीएम के गूगल वाले बयान पर अखिलेश-राहुल का हमला, कहा- दूसरों की जानकारियां इकट्ठी करना उन्हें पसंद है

पीएम मोदी के 'रेनकोट' और 'गूगल' वाले बयान को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हमलावर हैं। वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी राजनीतिक हमले से नहीं चूक रहे।

Updated on: 11 Feb 2017, 09:36 PM

highlights

  • राहुल गांधी ने कहा, पीएम को दूसरों के बाथरूम में ताक-झांक करना पसंद है
  • अखिलेश ने कहा, पीएम बौखलाए हुए हैं और इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं
  • पीएम मोदी ने कहा था, गूगल पर सबसे अधिक चुटकले राहुल के नाम पर हैं

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के चुनावी शोर में राजनीतिक हमले भी खूब हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'रेनकोट' और 'गूगल' वाले बयान को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हमलावर हैं। वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी राजनीतिक हमले से नहीं चूक रहे। शनिवार को लखनऊ में राहुल और अखिलेश ने साझा प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।

राहुल की वो 4 बातें जो पीएम मोदी के लिए कही

1. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'उन्हें दूसरों के बाथरूम में ताक-झांक करना और दूसरों की जानकारियां इकट्ठी करना पसंद है, जबकि काम के मोर्चे पर वह विफल रहे हैं।'

2. मोदी के गूगल वाले बयान पर राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री गूगल सर्चिग के शौकीन हैं, उन्हें दूसरे के घरों व बाथरूम में ताक-झांक पसंद है। वह खाली वक्त में ये सब कर सकते हैं, पर प्रधानमंत्री के रूप में उनकी जो भी जिम्मेदारियां हैं, उसे पूरा करने में वह पूरी तरह विफल रहे हैं।' राहुल का बयान मोदी के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने एक रैली के दौरान यह कहते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मखौल उड़ाया था कि गूगल पर सबसे अधिक चुटकले उनके नाम पर हैं। इससे पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में मोदी ने संसद में कहा था कि वह 'रेनकोट पहनकर नहाने की कला बखूबी जानते हैं।

3. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 29 सितंबर को भारतीय सेना की ओर से आतंकवादियों के लॉन्च पैड को निशाना बनाकर किए गए 'सर्जिकल स्ट्राइक' के संदर्भ में राहुल ने कहा, 'मोदी सुरक्षा, आतंकवाद और सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बहुत बातें करते हैं, पर नतीजा यह है कि बीते कुछ दिनों में हमने पिछले सात वर्षो के मुकाबले कहीं अधिक जानें गंवाई हैं। सुरक्षा बलों के हमारे 90 से ज्यादा जवान शहीद हो गए।'

विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

4. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी कहा, 'प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर आशंकित हैं। चुनाव परिणामों से उन्हें तगड़ा झटका लगेगा, यह उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करेगा। यही वजह है कि वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।'

अखिलेश भी नहीं चूके

1. राहुल के साथ-साथ अखिलेश भी प्रधानमंत्री मोदी के गूगल वाले बयान पर राजनीतिक हमला करने से नहीं चूके। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, 'आजकल गूगल का जमाना है। एक क्लिक पर किसी की भी कुंडली बाहर आ जाती है। लेकिन उन्हें गुस्सा करने के बजाय जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने केंद्र में सरकार बनाने के बाद क्या किया है।'

और पढ़ें: पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 73 सीटों पर 64 प्रतिशत हुई वोटिंग

2. अखिलेश ने कहा, 'यह चुनाव है, और मुझे नहीं लगता कि उन्हें गुस्सा या भावुक होना चाहिए। गुस्सा करने के बजाय उन्हें जमीनी हकीकत की बातें करनी चाहिए। जहां तक जन्मपत्री की बात है, तो किसी के बारे में भी एक बटन दबाकर ली जा सकती है।'

3. अखिलेश यादव ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जमीन सरक गई है और इसका एहसास उन्हें हो गया है। इसी कारण से वह बौखलाए हुए हैं और इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।'

4. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह 'मन की बात' तो करते हैं, पर काम की बात नहीं करते। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि केंद्र में सरकार गठन के बाद उन्होंने क्या काम किए।

(इनपुट IANS से भी)