logo-image

यूपीः बीएसपी सासंद के भाई की फैक्ट्री में गैस लीक, तीन मजदूर की मौत

यूपी के मीट कंपनी में गैस लीक होने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मीट फैक्ट्री में बने गड्ढे की सफाई के दौरान यह हादसा हुआ।

Updated on: 20 Jul 2018, 09:07 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मीट कंपनी में गैस लीक होने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मीट फैक्ट्री में बने गड्ढे की सफाई के दौरान यह हादसा हुआ।

घटना खरखौदा क्षेत्र के अलीपुर के अल यासिर मीट फैक्ट्री की है। मजदूरों की मौत के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। मौत से डरे सभी कर्मचारियों ने शव को वहीं छोड़कर भाग गए।

बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक का है। घटना के बाद आसपास के इलाके में डर का माहौल बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार तीनों मजदूर फैक्ट्री में बने टैंक की सफाई करने उतरे थे। इस दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आ गए जिसके कारण सभी का दम घुट गया।

और पढ़ेंः मॉनसून सत्र में मोदी सरकार की अग्नि परीक्षा, अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी चर्चा

स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें