logo-image

नोएडा में पुलिस ने किया बदमाशों का एनकाउंटर, कारोबारी से मांग रहे थे रंगदारी

दिल्ली से सटे नोएडा के फेज टू में एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया जबकि 2 बदमाश बुरी तरह घायल हो गए।

Updated on: 13 Jan 2018, 11:37 PM

highlights

  • दिल्ली से सटे नोएडा में एनकाउंटर, 3 बदमाश गिरफ्तार
  • पुलिस मुठभेड़ में 2 अपराधी घायल

नई दिल्ली:

दिल्ली से सटे नोएडा के फेज टू में एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया जबकि 2 बदमाश बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से 3 पिस्टल और वो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है जिससे रंगदारी मांगी जा रही थी।

बताया जा रहा है कि नोएडा के फेज 2 में अपराधियों ने एक फैक्ट्री मालिक से रंगदारी मांगी थी। कारोबारी को देखते ही बदमाशों ने उसकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और उससे रंगदारी मांगने लगे।

इसकी सूचना यूपी पुलिस को मिलते ही तुरंत 3 टीमें बनाई गई और बदमाशों को पकड़ने के लिए इन्हें मौके पर भेजा गया। पुलिस को अपने करीब आते देख बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें 2 बदमाशों बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने कुल 3 बदमाशों को पकड़ने में सफलता पाई।

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी बनेंगी विद्या बालन, किताब के अधिकार हासिल किए

यूपी पुलिस की मुस्तैदी से जहां एक कारोबारी की जान बच गई वहीं इलाके में दहशत बने बदमाश भी सलाखों के पीछे पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम विवाद: CJI से मिलने पहुंचे नृपेंद्र मिश्र बैरंग लौटे