logo-image

उन्नाव गैंगरेप: कोर्ट में पेश हुए बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर, कहा-न्याय व्यवस्था पर भरोसा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने 15 घंटे की पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी और बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया था।

Updated on: 14 Apr 2018, 03:49 PM

नई दिल्ली:

उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आज लखनऊ कोर्ट में पेश किया किया गया। कोर्ट जाने के दौरान कुलदीप सेंगर ने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।

माना जा रहा है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पूछताछ आगे जारी रखने के लिए कोर्ट से रिमांड की मांग कर सकती है।  

उत्तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने 15 घंटे की पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी और बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया था।

बता दें कि यह मामला गुरुवार देर रात सीबीआई को सौंप दिया गया था। शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने विधायक के इंदिरानगर स्थित आवास पर छापा मारा और उन्हें हिरासत में ले लिया। जिसके बाद से लगातार उनसे पूछताछ जारी थी।

गैंगरेप पीड़िता के चाचा ने आरोपी विधायक को सीबीआई के गिरफ्तार किये जाने पर कहा, 'सीबीआई गिरफ्तारी की बात जानकर ख़ुशी हुई। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही है। अगर हमें इस पर भरोसा नहीं है तो हमें देश छोड़ देना चाहिए।' 

इससे पहले शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाते हुए सीबीआई को सेंगर को हिरासत में नहीं बल्कि गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई को 2 मई तक इस मामले की प्रोग्रेसिव रिपोर्ट देने का भी आदेश दिया है।

पुलिस ने भारी दबाव के बाद गैंगरेप के मुख्य आरोपी उन्नाव से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया था। सीबीआई ने गैंगरेप के मामले में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज करने के बाद कुलदीप सिंह सेंगर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था।

गौरतलब है कि उन्नाव के माखी थानाक्षेत्र की रहने वाली 18 साल की एक लड़की ने बांगरमऊ सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाईयों समेत कुल पांच लोगों पर बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

और पढ़ें- उत्तर प्रदेश: उन्नाव गैंगरेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर गिरफ्तार