logo-image

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का फरमान, उत्तर प्रदेश में महापुरुषों के नाम पर नहीं मिलेंगी छुट्टियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महापुरुषों के नाम पर होने वाली छुट्टियों को खत्म करने घोषणा भी की।

Updated on: 14 Apr 2017, 07:45 PM

highlights

  • योगी ने कहा, महापुरुषों के नाम पर होने वाली छुट्टियां खत्म होंगी
  • इससे बच्चों को पता नहीं होता कि वो स्कूल क्यों नहीं गए
  • महापुरुषों के जन्म दिन पर स्कूल बच्चों को उनके बारे में बताएं 

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लेकिन इसके साथ हीं उन्होंने महापुरुषों के नाम पर होने वाली छुट्टियों को खत्म करने घोषणा भी की।

येगी आदित्यनाथ ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके सपनों के भारत को जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मैं एक ऐलान करने जा रहा हूं जो कुछ लोगों को बुरा भी लग सकता है लेक‌िन महापुरुषों के नाम पर छुट्टी की परंपरा बंद होनी चाह‌िए।'

ये भी पढ़ें: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने निजी मेडिकल कॉलेजों में किया आरक्षण खत्म

योगी ने कहा क‌ि बच्चों को पता नहीं होता कि वो आज स्कूल क्यों नहीं गए। वो समझते हैं कि रविवार है इसलिये छुट्टी है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जयंती पर स्कूलों को कुछ घंटे खोलकर विशेष कार्यक्रमों के जरिये बच्चों को उन महापुरुषों के बारे में बताया जाना चाहिये।

ये भी पढ़ें: उमर का सेना पर आरोप, पत्थरबाजों से ऐसे निपट रही आर्मी

मुख्यमंत्री ने मंच से स्वच्छता का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि साल 2022 तक देश को स्वच्छ कर दिया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि वे देश में पिछड़ों को आगे बढ़ने के लिये कोशिश कर रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि वो एक ऐसा राज्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं जहां दलित और पिछड़ों का विकास होगा।

ये भी पढ़ें: मायावती ने दिये महागठबंधन के संकेत, बोलीं- बीजेपी को रोकने के लिये किसी भी दल से हाथ मिलाने को तैयार