logo-image

यूपी के कई क्षेत्रों में अलर्ट, अगले तीन घंटों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में अगले तीन घंटों में भारी बारिश हो सकती

Updated on: 13 Jul 2018, 10:52 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में अगले तीन घंटों में भारी बारिश हो सकती है। इस बात की चेतावनी लखनऊ मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है।

विभाग के मुताबिक मुरादाबाद, रामपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कानपुर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और इसके आस पास के जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

बता दें कि देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मुंबई में बारिश के कारण कई जगह सड़कों पर जल भराव की स्थिति बन गई है। वहीं पंजाब में भी बारिश के कारण सड़कों पर पानी जम गया है।

और पढ़ेंः कर्नाटक में मूसलाधार बारिश, नदियां उफान पर, जन जीवन अस्त-व्यस्त

वहीं कर्नाटक में भारी बारिश के कारण राज्य की कई नदियां ऊफान पर है। बारिश के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों पर पानी जमा होने के कारण लोगों को गाड़ी चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें