logo-image

चुनाव जीतने के लिए पिछली सरकारों ने 'लूटा' सरकारी खजाना: मोदी

प्रधानमंत्री ने करीब एक हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद कहा, 'हर समस्या का समाधान आखिर विकास में ही है।'

Updated on: 22 Sep 2017, 11:35 PM

highlights

  • पीएम मोदी दो दिनों के बनारस दौरे पर, कई योजनाओं का किया लोकार्पण
  • मोदी ने कहा, 'बहुत हिम्मत से लिए जा रहे हैं बड़े फैसले, बदल रहा है भारत'
  • सीएम योगी आदित्यनाथ के कामकाज की भी मोदी ने की प्रशंसा

नई दिल्ली:

दो दिनों के वाराणसी दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पिछली सरकारों पर चुनाव जीतने के लिए सरकारी खजाने को 'लूटने' का आरोप लगाया।

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की कोशिश है कि गरीब की जिंदगी में बदलाव लाने के अवसर तैयार करने वाले सपने साकार हों।

प्रधानमंत्री ने करीब एक हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद कहा, 'हर समस्या का समाधान आखिर विकास में ही है। पहले ऐसी सरकारें आयीं, जिनमें विकास से नफरत जैसा माहौल था। उनके लिये सरकारी खजाना चुनाव जीतने के कार्यकमों में बर्बाद हो जाता थी। हमारी कोशिश है कि विकास के वे सपने साकार हों, ताकि गरीब की जिंदगी में बदलाव लाने का अवसर तैयार हो।'

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बोले मोदी, हम ऐसे पीएम जो खुद शिलान्यास करते हैं और खुद ही उद्घाटन भी

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार कोशिश कर रही है कि सारी योजनाएं ऐसी हों, जो समाज के हर तबके को विकास से जोड़े।

पीएम मोदी के मुताबिक, 'बहुत हिम्मत से बड़े-बड़े फैसले लिए जा रहे है और इसका असर भी देखने को मिल रहा है। भारत बदल रहा है।'

साथ ही पीएम ने कहा कि उनकी सरकार की कोशिश पूर्वी भारत को भी बदलने की है। पीएम ने कहा, 'जैसी पश्चिम की ताकत है, वैसे ही पूरब की भी ताकत हो। हमें विश्वास है कि यहां के आर्थिक और सामाजिक जीवन तथा मूलभूत ढांचे में बदलाव लाने के लिये यह योजनाएं काम आएंगी।'

मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कामकाज की भी प्रशंसा की। पीएम ने कहा कि कहा कि केवल छह महीनों में योगी सरकार ने काफी अच्छा काम किया है।

यह भी पढ़ें: गुरमीत सिंह की मुंहबोली बेटी नहीं है हनीप्रीत, पूर्व पति ने किया खुलासा, गुफा में खेलते थे बिग बॉस