logo-image

मुजफ्फरनगर: कबाड़ीखाने में विस्फोट से चार लोगों की मौत, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार सुबह एक कबाड़ीखाने में विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हैं।

Updated on: 25 Jun 2018, 05:02 PM

मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार सुबह एक कबाड़ीखाने में विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हैं।

घटना मुजफ्फरनगर के सरवत रोड इलाके की है। पुलिस ने कहा कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब कुछ लोग कबाड़ी दुकान में रद्दी सामानों को तोड़ रहे थे।

विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और राहत अभियान चलाई।

पुलिस ने कहा कि यह घटना हाई प्रोफाइल सिविल लाइंस इलाके में हुई। दुकान में विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मरने वालों में कबाड़ी विक्रेता भी शामिल है। पुलिस अन्य मृतकों की पहचान कर रही है और विस्फोट के कारणों का भी पता लगा रही है।

दो की मौत मौके पर ही हो गई वहीं दो लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। घायल हुए लोग विस्फोट के वक्त दुकान के बगल से गुजर रहे थे।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश: कार में आग लगने से आर्मी ऑफिसर की मौत, परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल