logo-image

यूपीः अखिलेश ने कहा- नेताजी हैं नाराज, रामगोपाल के बर्थडे में नहीं पहुंचे मुलायम

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव उनसे नाराज हैं।

Updated on: 30 Jun 2017, 12:30 AM

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव उनसे नाराज हैं। अखिलेश ने कहा कि नाराजगी के कारण वह पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव के 71 वें जन्म दिन के अवसर इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

रामगोपाल का जन्मदिन इटावा में मनाया जा रहा था। जन्मदिन के बाद अखिलेश ने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) चाचा रामगोपाल से नाराज नहीं हैं बल्कि वह मुझसे नाराज हैं, इसलिये वह आज यहां जन्म दिन के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

रामगोपाल यादव के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में न तो मुलायम सिंह शामिल हुए न हीं सपा के विधायक शिवपाल यादव पहुंचे। इस दौरान अखिलेश ने रामगोपाल की तारीफ की।

इसे भी पढ़ेंः यूपी के गाजियाबाद में हिंडन पुल में आई दरार, पुलिस ने गाड़ियों की आवाजाही रोकी

रामगोपाल की तारीफ करते हुए अखिलेश ने कहा कि चाचा ने सपा को आगे ले जाने के लिये काफी काम किया। उन्होंने पार्टी और उसके चुनाव चिन्ह दोनों को बचाया। चाचा रामगोपाल के नेतृत्व में सपा सरकार ने विकास की बड़ी योजनाओं को पूरा किया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें