logo-image
Live

LIVE : निकाय चुनाव में बंपर जीत के बाद सीएम योगी का राहुल पर निशाना, गुजरात की बात करने वाले अमेठी भी नहीं बचा पाए

उत्तर प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनाव में अधिकांश सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। रुझानों के मुताबिक साल 2014 और 2017 के तरह ही इसबार भी यूपी की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है।

Updated on: 01 Dec 2017, 05:09 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनाव में अधिकांश सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। रुझानों के मुताबिक साल 2014 और 2017 के तरह ही इस बार भी यूपी की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है।

जीत से गदगद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जो लोग गुजरात चुनाव की बात करते हैं वो अपना गढ़ अमेठी भी नहीं बचा पाए।'

राजधानी लखनऊ सहित 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों में तीन चरणों में चुनाव हुए थे। 16 नगर निगमों में से 13 में बीजेपी उम्मीदवार काफी अंतर से आगे चल रहे हैं जबकि 3 सीटों पर मायावती की पार्टी बीएसपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

शुरूआती रुझानों में ज्यादातर जगहों पर बीजेपी के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। अयोध्या, मथुरा, गोरखपुर जैसी जगहों पर बीजेपी की बढ़त लगातार कायम है। गौरतलब है कि बीेत बुधवार को अन्तिम दौर का मतदान हुआ था। इससे पहले गत 22 और 26 नवम्बर को पहले और दूसरे चरण का मतदान हुआ था। 

Live Updates:

  • उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बंपर जीत के बाद लखनऊ में बीजेपी के दफ्तर में सेलीब्रेशन शुरु
  • पीलिभीत के पूरनपुर में बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप जयसवाल जीते
  • योगी ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा, जो लोग गुजरात चुनाव की बातें कर रहे हैं वो अमेठी भी नहीं बचा पाए
  • निकाय चुनाव में जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना
  • निकाय चुनाव में जीत से हमारी जनता के प्रति जिम्मेदारी बढ़ी हैं: योगी आदित्यनाथ
  • राज्य सरकार यूपी के साढ़े चार करोड़ जनता का शुक्रिया अदा किया: योगी आदित्यनाथ
  • यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत पीएम मोदी के विकास की दृढ़ इच्छा और राष्ट्रीय अध्यक्ष की मार्गदर्शन की वजह से: योगी आदित्यनाथ
  • यूपी बीजेपी ने जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया
  • महेंद्रनाथ पांडे ने कहा 14 नगरनिगमों पर बीजेपी का हुआ कब्जा, 15 का रखा था लक्ष्य
  • यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने जीत के लिए यूपी की जनता को दिया धन्यवाद
  • सहारनपुर में भी बीजेपी प्रत्याशी की जीत, 11 नगर निकायों पर बीजेपी को बढ़त
  • चंदौली नगर पंचायत में लालू यादव की पार्टी आरजेडी को मिली जीत  
  • बागपत नगर पालिका में बीजेपी की हार, निर्दलीय प्रत्याशी रियाजुद्दीन को मिली जीत
  • मुरादाबाद से बीजेपी के मेयर उम्मीदवार विनोद अग्रवाल को मिली जीत
  • 12 नगर निगम में बीजेपी को भारी बढ़त
  • अमेठी नगर पंचायत में भी बीजेपी उम्मीदवार को मिली जीत
  • दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी आशा शर्मा ने जीत हासिल की
  • मथुरा में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी मुकेश आर्य को लगभग 10000 वोट की बढ़त
  • इलाहाबाद के वार्ड नंबर 68 में कांग्रेस उम्मीदवार गौसिया समद को मिली जीत
  • झांसी में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी बढ़त
  • फैजाबाद नगर निगम के 60 वार्डों में से 32 पर बीजेपी, 16 पर समाजवादी पार्टी, 7 पर बीएसपी और 2 सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत
  • इलाहाबाद में नगर निगम के वार्ड नंबर 28 में बीएसपी उम्मीदवार रोमा भारती को मिली जीत
  • गढ़ीपुख्ता नगर पालिका में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत, एसपी, बीएसी और कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त
  • अलीगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी ने फिर बनाई बढ़त, बीएसपी दे रही है कड़ी टक्कर
  • अयोध्या नगर निगम में बीजेपी की जीत, ऋषिकेश उपाध्याय जीते
  • फिरोजाबाद में मतगणना स्थल पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
  • देवरिया में पुलिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को पीटने का आरोप
  • देवरिया में पुलिस ने मतगणना स्थल पर किया लाठीचार्ज, कई पत्रकार भी हुए घायल
  • आगरा नगर निगम में BSP प्रत्याशी दिगम्बर सिंह धाकरे 21902  मतों से आगे
  • नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को मिल रही बढ़त पर योगी सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने जनता का दिया धन्यवाद, कहा सरकार हर वादे को पूरा करेगी
  • लखनऊ के लोहिया नगर के वार्ड 77 में बीजेपी प्रत्याशी मिथलेश चौहान को मिली जीत, वार्ड नंबर 86 पर भी बीजेपी का कब्जा, वार्ड 78 से कांग्रेस प्रत्याशी हलीम को मिली जीत
  • अलीगढ़ में बीजेपी के राजीव अग्रवाल को बढ़त
  • सहारनपुर में बीजेपी के संजीव बालिया ने बनाई बढ़त
  • इलाहाबाद में बीजेपी की मेयर पद की उम्मीदवार अभिलाषा चल रही हैं आगे
  • आगरा नगर निकाय के 100 में से 80 सीटों के रुझान में बीजेपी 44, कांग्रेस 12, बीएसपी 16 और एसपी 08 सीटों पर आगे
  • अयोध्या नगर निकाय के 60 में से 55 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 35, कांग्रेस 15, बीएसपी को 04 और एसपी को 01 सीट पर बढ़त
  • अलीगढ़ नगर निकाय के 70 में से 65 सीटों के रुझान आए सामने, बीजेपी को 26, कांग्रेस को 15, बीएसपी को 22 और एसपी को 02 सीटों पर बढ़त
  • वाराणसी के 90 नगर निकाय सीटों में से 19 के रुझान आए सामने, बीजेपी 11, कांग्रेस 03,  और एसपी 05 सीटों पर आगे
  • इलाहाबाद के 80 सीटों के रुझान में बीजेपी 42 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 15, बीएसपी को 18 और एसपी को 6 सीटों पर बढ़त
  • 198 नगरपालिका परिषद में से 122 के रुझाने आए सामने, बीजेपी 58, कांग्रेस 02, बीएसपी 35 और एसपी को 27 सीटों पर बढ़त
  • सहारनपुर में बीजेपी के मेयर उम्मीदवार 16940 वोटों से चल रहे हैं आगे
  • अमेठी के गौरीगंज में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आगे, जैश में बीजेपी आगे
  • मेरठ में बीएसपी के मेयर प्रत्याशी चल रहे हैं आगे
  • 2014 और 2017 की तरह ही नगर निगम में बीजेपी जीत को दोहराएगी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
  • आगरा नगर निगम में चौथे राउंड की गिनती के बाद बीएसपी मेयर प्रत्याशी सबसे आगे
  • मथुरा के वार्ड नंबर 56 में लकी ड्रा के जरिए जीती बीजेपी वार्ड परिषद मीरा अग्रवाल, कांग्रेस और बीजेपी दोनों उम्मीदवारों को मिले 874 वोट 
  • मुजफ्फरनगर में पुलिस ने मतगणना स्थल पर किया लाठीचार्ज, 4 लोग घायल
  • यूपी के 16 नगर निगमों में से बीजेपी 13 और बीएसपी 03 सीटों पर आगे
  • वाराणसी में बीजेपी मेयर प्रत्याशी का भारी बढ़त, 23663 वोटों से चल रहे हैं आगे
  • मथुरा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, बीजेपी उम्मीदवार 1500 वोटों से आगे
  • सहारनपुर में 9 वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी को बढ़त
  • आगरा नगर निगम में बीएसपी को बड़ी बढ़त
  • गोरखपुर के वार्ड 29 में बीजेपी प्रत्याशी को मिली जीत
  • यूपी के 16 नगर निगमों में से बीजेपी 09, कांग्रेस 01 और बीएसपी 06 सीट पर आगे
  • जनता बीजेपी के काम को पसंद कर रही है। लोगों को अब विकास चाहिए न कि श्मशान और कब्रिस्तान: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
  • बीजेपी को बढ़त पर बोले यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, हम जनता के प्रति जवाबदेह है न कि किसी विपक्षी पार्टी को नहीं
  • कन्नौज में भी मतगणना स्थल पर हंगामा, निर्दलीय, एसपी और कांग्रेस उम्मीदवारों ने किया बवाल
  • सहारनपुर में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी को बढ़त
  • मथुरा नगर निगम में कांग्रेस को बढ़त
  • लखनऊ के राजाजीपुरम में  मतगणना केंद्र पर हंगामा, एसपी प्रत्याशी ने ईवीएम बदलने का लगाया आरोप
  • कानपुर में बीजेपी की मेयर उम्मीदवार पहले, कांग्रेस दूसरे, बीएसपी तीसरे और समाजवादी पार्टी चौथे स्थान पर
  • लखनऊ में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने मतगणना केंद्र पर किया हंगामा
  • आगरा के वार्ड नंबर 16 में बीएसपी प्रत्याशी ब्रिजमोहन सिंह की जीत
  • आगरा के वार्ड नंबर 6 में बीएसपी प्रत्याशी को मिली जीत
  • आगरा नगर निगम में बीएसपी प्रत्याशी दिगंबर सिंह सबसे आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर
  • गाजियाबाद नगर निगम में बीएसपी पीछे, बीजेपी को मिली बढ़त
  • गोरखपुर नगर निगम में समाजवादी पार्टी ने दो सीटों पर जमाया कब्जा, 2 पार्षद जीते
  • मथुरा नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी को 355 वोटों की बढ़त
  • देवरिया के गौरी बाजार नगरपंचायत में समाजवादी पार्टी को बढ़त
  • मेरठ नगर निगम में बीएसपी को बढ़त
  • गाजीपुर नगरपालिका के जमानियां नगर वार्ड में बीएसपी उम्मीदवार आगे चल रह हैं। 
  • बासीनगरपालिका में बीजेपी उम्मीदवार चले रहे हैं आगे
  • कुशीनगर में मेयर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चल रहे हैं आगे
  • सहारनपुर में बीजेपी मेयर प्रत्याशी रुझानों में चल रहे हैं आगे
  • सहारनपुर में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली जीत
  • वाराणसी में पहले राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी फिर आगे
  • आगरा में वार्ड नंबर 46 और 61 में बीजेपी प्रत्याशी ने मारी बाजी
  • पीलीभीत नगर पालिका में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
  • नोएडा के दनकौर में बिना सील वाले मतपेटी देखकर भड़की प्रत्याशी, एसडीएम मौके पर पहुंचे
  • गोरखपुर के वार्ड 69 में बीजेपी उम्मीदवार की जीत
  • मुरादाबाद में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी 1000 वोटों से आगे
  • वाराणसी में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मृदुला जयसवाल पीछे
  • जालौन में मतगणना स्थल पर मीडिया की इंट्री बैन
  • लोनी नगरपालिका में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं
  • सहारनपुर में बीएसपी उम्मीदवार दूसरे राउंड में भी आगे
  • मुगलसराय और चंदौली में वोटों की गिनती में देरी
      • लखनऊ, गोरखपुर, झांसी में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी चल रहे हैं आगे
      • लखनऊ में बीजेपी की मेयर उम्मीदवार संयुक्ता भाटिया ने कहा, 'मैं नंबर वन हूं और दूसरे या तीसरे नंबर पर कौन आता है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
    • 75 जिलों के 334 जगहों पर चल रही है वोटों की गिनती
    • 11 नगर निगम में बीजेपी के उम्मीदवार चल रहे हैं आगे
    • मेरठ में अब तक नहीं खुल पाया है स्ट्रॉन्ग रूम
    • गाजियाबाद, अयोध्या और वाराणसी में भी बीजेपी के उम्मीदवार आगे
    • रुझानों में सहारनपुर में बीएसपी आगे
    • लखनऊ में पहले रूझानों में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी आगे चल रहे हैं
    • इलाहाबाद में वोटों की गिनती शुरू, ईवीएम के साथ पोस्टल बैलेट भी खोले गए
    • कानपुर में अब तक नहीं खोला गया है स्ट्रॉन्ग रूम, वोटों की गिनती में हो सकती है देरी
    • तैयारियां पूरी, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि कुल मिलाकर तीन चरणों के मतदान का प्रतिशत औसतन 52.5 प्रतिशत रहा। यह साल 2012 के चुनाव के 46.2 फीसदी से करीब छह प्रतिशत ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: नोटबंदी और GST के झटके से उबरी अर्थव्यवस्था, 2017-18 की दूसरी तिमाही में 6.3% हुई GDP

चुनाव में 79,113 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा। सभी 75 जिलों के 334 केंद्रों पर होने वाली मतगणना में तय हो जाएगा कि मतदाताओं ने किसे पांच साल के लिए अपना प्रतिनिधि चुना है।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में 30 नवंबर की रात 12 बजे से 1 दिसंबर की रात 12 बजे तक शराब और मादक पदार्थों की दुकानें और बार बंद रहेंगे।

इस चुनाव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अग्नि परीक्षा माना जा रहा है। बीजेपी ने चुनाव प्रचार में जमकर पसीना बहाया था। चुनाव प्रचार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा तथा प्रदेश के मंत्री रात-दिन एक किए थे। 

यह भी पढ़ें: मुंबई के शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप