logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

LIVE: सीएम आदित्यनाथ ने कहा,कानून से खिलवाड़ करने वाले यूपी छोड़ दें

सीएम योगी दो दिन के दौरे पर 29 अप्रैल को रवाना होंगे और 30 अप्रैल तक वहां रहेंगे।

Updated on: 29 Apr 2017, 06:01 PM

highlights

  • यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर पहुंचने वाले हैं
  • योगी आज कई नई योजनाओं को हरी झंडी दिखायेंगे
  • मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम दूसरी बार अपने गृह क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं

 आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली:

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर पहुंचने वाले हैं। योगी आज बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और कई नई योजनाओं को हरी झंडी दिखायेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम दूसरी बार अपने गृह क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। 

योगी गोरखपुर से बीजेपी के सांसद हैं। 

सीएम योगी दो दिन के दौरे पर 29 अप्रैल को रवाना होंगे और 30 अप्रैल तक वहां रहेंगे। इस दौरान सीएम योगी गोरखपुर व देवरिया (सलेमपुर) में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

LIVE UPDATES:

#बिजली चोरी पर लगाम लगाना ज़रूरी

गंगा की धारा को निर्मल बनाए रखने के उपाय जारी

कानून से खिलवाड़ करने वाले यूपी छोड़ दें

# राज्य सरकार ने किसानों से 7 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदा

# गांवों को 18 घंटे बिजली दी जाएगी

# ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को एमसीडी चुनावों में मिला जवाब

# हर तबके के लिये कल्याणकारी योजनाएं होगी लागू

25 ज़िला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली दी जाएगी

कर्ज़ माफी से 86 लाख किसानों को हुआ फायदा

# केंद्रीय योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा 

# 25 जून तक राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा

# कोई भी गांव अंधेरे में नहीं होगा

# योजनाओं को ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा

# किसानों की तकलीफ दूर करने के उपाय किये जाएंगे

# राज्य में नई चीनी मिलें खोली जाएंगी

# राज्य से पलायन को रोका जाएगा, युवाओं के लिये रोज़गार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे

# किसानों के हक से नहीं होगा कोई समझौता

प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक आदित्यनाथ दोपहर 2:30 बजे गोरखपुर पहुचेंगे। यहां पर वह अवन्तिका होटल में बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद वह गोरखपुर विश्वविद्यालय पहुचेंगे। इस दौरान सीएम एक दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, साथ ही विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे।

बता दें कि इससे पहले सीएम योगी पिछले महीने 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर गए थे। इस दौरान लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया था।