logo-image

अमेठी में बोले अमित शाह- मोदी सरकार का हिसाब मांगने की बजाय, राहुल तीन पीढ़ियों का ब्योरा दें

बीजेपी अध्यक्ष शाह के साथ स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Updated on: 10 Oct 2017, 03:09 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में सीधी चुनौती के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तैयारी शुरू कर दी है। जहां बीजेपी के सर्वेसर्वा अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को जनसभा को संबोधित किया।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस के शहजादे को पूछना चाहता हूं, मोदी जी के 3 साल का हिसाब मांगते हो, अमेठी आपकी 3 पीढ़ियों का जवाब मांगता है।'

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'राहुल जी आप बताइए कि आपके नाना, परनाना, दादी और पिता जी देश मे शासन किया तो अब ये सब मोदी जी को क्यों करना पड़ रहा है?'

शाह ने कहा, 'राहुल बाबा पूछते है कि मोदी जी ने क्या किया। मैं आज आपको बताना चाहता हूं कि 3 साल में मोदी सरकार ने गरीबों, किसानों और युवाओं को 106 परियोजनाओं को दिया।'

और पढ़ें: BJP-RSS पर राहुल का बड़ा हमला, पूछा- संघ में महिलाएं क्यों नहीं हैं?

शाह ने पूछा कि राहुल आप इतने साल से अमेठी से सांसद है लेकिन अबतक अमेठी में कलेक्टर ऑफिस क्यों नहीं है? शाह ने कहा कि गुजरात की जनता विकास जानती है, राहुल जी आप अमेठी को देखिये आपने क्या बंटा धार किया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में मोदी और यूपी में योगी की जोड़ी यूपी को विकसित करेगी।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सम्राट साइकिल के नाम पर ज़मीन को राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर हड़पने की जो साज़िश हो रही है इसको हम पूरा नहीं होने देंगे।

योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'कहीं पर दामाद जमीन हड़पे और कहीं पुत्र ही जमीन हड़पने का काम करे यह अब यूपी में नहीं चल पाएगा।'

आपको बता दें कि स्मृति ईरानी 2014 लोकसभा चुनाव में अमेठी से चुनाव लड़ी थी और वह मोदी लहर के बावजूद जीत दर्ज नहीं कर सकीं। उन्हें राहुल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

हालांकि 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अमेठी में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।

कांग्रेस अमेठी संसदीय सीट के तहत आने वाली सभी विधानसभा सीटें अमेठी, तिलोई, जगदीशपुर, गौरीगंज और सलोन हार गई। बीजेपी को यहां से शानदार सफलता हाथ लगी थी।अब बीजेपी अमेठी में सियासी जमीन तलाश रही है।

लाइव अपडेट्स:-

राहुल आप इतने साल से अमेठी से सांसद है लेकिन अबतक अमेठी में कलेक्टर ऑफिस क्यों नहीं है: अमित शाह

कहीं पर दामाद जमीन हड़पे और कहीं पुत्र ही जमीन हड़पने का काम करे यह अब यूपी में नहीं चल पाएगा: योगी

सम्राट साइकिल के नाम पर ज़मीन को राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर हड़पने की जो साज़िश हो रही है इसको हम पूरा नहीं होने देंगे: योगी

आश्वस्त करता हूं की अमेठी और UP के विकास के लिए ये सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी: योगी

स्मृति ईरानी का राहुल पर वार, बोलीं- जो सात साल में न हो सका, अमेठी में वो छह महीने में बीजेपी सरकार ने करके दिखाया

पीपरी गांव के लोगों ने 2014 में लोकसभा चुनाव का बहिष्‍कार किया था: स्मृति ईरानी

जब तक अमेठी के कोने-कोने का विकास नहीं होगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा: स्मृति ईरानी

अमेठी में कई योजनाओं की शुरुआत करते मुख्यमंत्री और मंत्री, साथ में बीजेपी अध्यक्ष

लखनऊ पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, योगी आदित्यनाथ साथ में मौजूद

और पढ़ें: अयोध्या में सरयू तट पर लगेगी राम की मूर्ति, योगी सरकार का प्रस्ताव