logo-image

उत्तर प्रदेश के युवक ने कुवैत से फोन पर पत्नी को दिया तलाक!

उसने बताया कि 10 साल पूर्व उसका निकाह गांव के ही ख्वाजा अली से हुआ था, वह पिछले साल कुवैत (विदेश) कमाने चला गया। 24 नवंबर को खवाजा ने फोन पर 'तीन तलाक' बोल दिया है।

Updated on: 06 Dec 2017, 08:13 PM

highlights

  • महिला का निकाह 10 साल पूर्व गांव के ही ख्वाजा अली से हुआ था, 24 नवंबर को खवाजा ने फोन पर 'तीन तलाक' बोल दिया है
  • तीन साल पहले उसे दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज देकर पिता ने दोबारा ससुराल विदा किया था

     

     

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक व्यक्ति ने कुवैत से अपनी पत्नी को फोन पर 'तीन तलाक' दे दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को बताया, 'जाफरगंज थाना क्षेत्र के दलेलखेड़ा गांव की अफसाना (32) नाम की महिला ने अपने पिता और दो मासूम बच्चों के साथ एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

उसने बताया कि 10 साल पूर्व उसका निकाह गांव के ही ख्वाजा अली से हुआ था, वह पिछले साल कुवैत (विदेश) कमाने चला गया। 24 नवंबर को खवाजा ने फोन पर 'तीन तलाक' बोल दिया है।

उसके पिता के हवाले से एएसपी ने बताया, 'तीन साल पहले उसे दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज देकर पिता ने दोबारा ससुराल विदा किया था। पीड़िता की शिकायत की गहराई से जांच की जा रही है और जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।'

और पढ़ें: अयोध्या विवाद को चुनावों से जोड़ रही है कांग्रेस- पीएम मोदी

गौरतलब है कि तीन तलाक पर देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा की गई टिप्पणी के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से इसके लिए कानून बनाने के लिए राय मांगी है और प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को ही इस पर 'अनापत्ति' जाहिर की है।

और पढ़ें: विराट कोहली और अनुष्का कोहली अगले हफ्ते इटली में सात लेंगे फेरे!