logo-image

जेवर-बुलंदशहर लूट और हत्याकांड: पुलिस का दावा, महिलाओं के साथ नहीं हुआ 'रेप'

उत्तर प्रदेश के जेवर में लूट, हत्या और गैंगरेप के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने दावा किया है कि महिलाओं के साथ गैंगरेप नहीं किया गया।

Updated on: 26 May 2017, 07:31 PM

highlights

  • जेवर कांड मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा, महिलाओं से रेप के लक्षण नहीं
  • सीएमओ ने कहा, महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर कोई इंजरी नहीं
  • जेवर-बुंदेलखंड हाईवे पर बदमाशों ने एक परिवार से किया लूट, एक की हत्या

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के जेवर में लूट, हत्या और गैंगरेप के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने दावा किया है कि महिलाओं के साथ गैंगरेप नहीं किया गया।

गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लव कुमार ने कहा, 'रेप के जो लक्षण होते हैं। अभी तक कोई भी ऐसा लक्ष्ण मेडिकल रिपोर्ट के हिसाब से नहीं मिला है।'

वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओ) ए भार्गव ने कहा, 'महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर कोई इंजरी नहीं है। सबूत को लखनऊ लैब भेजा गया है। कपड़े पर सिमेन के सबूत नहीं मिले हैं।'

गौरतलब है कि बुधवार की रात 1.30 जेवर-बुलंदशहर राजमार्ग पर एक परिवार के आठ सदस्य एक बीमार रिश्तेदार को देखने बुलंदशहर की ओर जा रहे थे। तभी हथियारों से लैस छह लोगों ने सबोटा गांव के निकट टायर पर गोली चलाकर ईको वैन को रोक दिया और बंदूक के दम पर कथित तौर पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।

और पढ़ें: UP में फिर खुली कानून-व्यवस्था की पोल, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के कार्यक्रम में बदमाशों ने फायरिंग

पुलिस के अनुसार कबाड़ कारोबारी शकील कुरैशी (40) ने जब इसका विरोध किया, तो उन्होंने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और 47,000 रुपये समेत मोबाइल फोन व कीमती समान लूट लिए। इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा, 'यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर से दो किलोमीटर दूर गुरुवार को एक कबाड़ कारोबारी की हत्या कर दी गई और उसकी मां, पत्नी, बहन और बहू के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने इस सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।'

जेवर-बुलंदशहर मामले के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

और पढ़ें: अखिलेश का हमला, सहारनपुर हिंसा के लिए श्मशान-कब्रिस्तान में अंतर करने वाले जिम्मेदार