logo-image

बरेली: ट्रिपल तलाक पीड़िता की मौत, एक महीने से प्रताड़ित कर रहा था पति

यूपी के बरेली में एक ट्रिपल तलाक पीड़िता ने मंगलवार को अस्पताल में इलाक के दौरान दम तोड़ दिया।

Updated on: 11 Jul 2018, 01:42 PM

यूपी:

यूपी के बरेली में एक ट्रिपल तलाक पीड़िता ने मंगलवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में पीड़िता के पति पर आरोप है कि उसने महिला को जबरन एक महीने तक बिना खाना दिए कमरे में बंद रखा।

पीड़िता रजिया की बहन के अनुसार, आरोपी ने महिला को फोन पर तलाक दिया था। इसके बाद, आरोपी ने महिला को जबरन कमरे में बंद कर दहेज देने के लिए प्रताड़ित किया।

उन्होंने बताया कि 'रज़िया को एक महीने तक कमरे में बंद करने के बाद उसने मेरी बहन को एक रिश्तेदार के घर छोड़ दिया। मुझे जैसे ही पता चला में उसे घर ले आई। हम एफआईआर करने पुलिस के पास गए, लेकिन उन्होंने केस दर्ज नहीं किया।' 

उन्होंने बताया कि रजिया का एक छह साल का बच्चा भी है।

एनजीओ 'मेरा हक़' के संस्थापक फरहत नकवी ने बताया कि आरोपी नाहिम की पहले भी शादी हो चुकी है और उसने अपनी पहली पत्नी को भी ऐसे ही प्रताड़ित किया था।

नकवी ने कहा कि 'रजिया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया। हालांकि, उनकी हालत गंभीर हो गई, जहां से उन्हें वापस भेज दिया गया।'

और पढ़ें- मेट्रो स्टेशन मामला: दिल्ली HC ने DMRC को लगाई फटकार, FIITJEE- IIT दिल्ली के बीच कोई संबंध नहीं