logo-image

बकरीद स्पेशल: ढ़ाई लाख से लेकर साढ़े सात लाख तक में बिक रहे बकरे

शनिवार यानि 3 सितंबर को 'बकरीद' है, बकरा बाजार अलग-अलग नस्लों के बकरों से गुलजार हो चुके है।

Updated on: 31 Aug 2017, 06:48 PM

नई दिल्ली:

शनिवार यानि 3 सितंबर को 'बकरीद' है, बकरा बाजार अलग-अलग नस्लों के बकरों से गुलजार हो चुके है। कोई साढ़े सात लाख तो कोई ढाई लाख, बकरे की बढ़ती मांग को लेकर इनकी कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बकरा बाजार में एक से एक बकरे सजे हुए है। मेवाती नस्ल के एक बकरे की कीमत साढ़े साथ लाख रुपये रखी गयी है। बकरे का नाम 'तोतापरी' है।

बकरे के खरीदार भी खूब आ रहे है कोई ढाई लाख तो कोई तीन लाख तक की बोली लगा रहा है बकरे की। लेकिन बकरे के मालिक लियाकत को इस बात की उम्मीद है कि उनके खास बकरे 'तोतापरी' को खास खरीदार जरूर मिलेगा।

और पढ़ें: बकरीद पर शहर में बही ख़ून की नदियां, सड़क हुई लाल

वहीं, बरेली के बकरा बाजार में सलमान खान, टाइगर खान और दबंग खान नाम के बकरे सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए है। इन की खास बात यह है कि इनकी परवरिश खासतौर से की गयी है।

बकरों के मालिक के मुताबिक 'सलमान खान' नाम रखने की वजह यह है कि सलमान के गाने सुनने पर उनका बकरा झूमने लगता है। इनकी कीमत 50 हजार से 70 हजार रखी गयी है।

और पढ़ें: बकरीद पर कुर्बानी देना नाजायज, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने ही उठाई आवाज़