logo-image

उत्तर प्रदेश: AMU के अस्पताल में मरीजों के हाथ-पैर बेड से बांधने पर बढ़ा विवाद

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज से एक अजीबोगरीब तस्वीर सामने आई हैं जिसमें बेड पर पड़े दो मरीजों के पैर और हांथ बंधे हुए हैं।

Updated on: 31 Mar 2018, 01:31 PM

अलीगढ़:

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज से एक अजीबोगरीब तस्वीर सामने आई हैं जिसमें बेड पर पड़े दो मरीजों के पैर और हांथ बंधे हुए हैं।

मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में दोनों युवक मरीज लेटे हैं, यह तस्वीर 30 मार्च की है। बताया गया है कि दोनों युवक एक रेल दुर्घटना में घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया।

इस तस्वीर पर सवाल उठने के बाद मेडिकल कॉलेज ने सफाई भी दी है।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों के साथ हमेशा कोई स्टाफ नहीं बैठ सकता इसलिए उनके पैर और हाथ को बेड से बांधा गया है।

मेडिकल कॉलेज के मुख्य मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) एस एच जैदी ने बताया कि उनका इलाज सीनियर डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है।

सीएमओ ने कहा, 'हमारे बेडों के साथ साइड गार्ड्स नहीं हैं। मरीजों के कोई रिश्तेदार नहीं हैं और स्टाफ हर वक्त उनके साथ नहीं बैठ सकते हैं। इसलिए हमने उन्हें बेड से बांध दिया ताकि वो गिर ना जाएं।'

अभी तक मरीजों की पहचान भी नहीं हो पाई है। अस्पताल दोनों युवकों का इलाज कर रहा है।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश: अब इलाहाबाद में तोड़ी गई बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति, नहीं थम रहा सिलसिला