logo-image

यूपी में सरकारी इमारतों के बाद सहारनपुर में टोल प्लाजा का भी हुआ भगवाकरण

यूपी में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सरकारी इमारतों से लेकर पार्क तक और सड़कों के डिवाइडर्स से लेकर टॉयलेट तक भगवा रंग में रंग चुके हैं।

Updated on: 17 Jun 2018, 03:46 PM

नई दिल्ली:

यूपी में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सरकारी इमारतों से लेकर पार्क तक और सड़कों के डिवाइडर्स से लेकर टॉयलेट तक भगवा रंग में रंग चुके हैं। लेकिन अब इसी क्रम में मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा को भी भगवामय कर दिया गया है।

अब यूपी सरकार का भगवा रंग से प्रेम किसी से छुपा हुआ नहीं है। मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर अन्य इमारत तक पर अब इस रंग को देखा जा सकता है।

यूपी में बीजेपी सरकार बनते ही सचिवालय बिल्डिंग, डिवाइडर्स, मूर्तियों और अब टोल प्लाजा को भगवा रंग में रंगा जा चतुकी है। इस साल के शुरुआती महीनों में राजधानी लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन, कैशरबाग पुलिस स्टेशन, हज कमेटी बाउंड्री वॉल को भगवामय कर दिया गया था।

और पढ़ें: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नक्सली है: सुब्रमण्यम स्वामी

गौरतलब है कि पहले संत रहे योगी आदित्यनाथ कपड़े भी भगवा रंग के ही पहनते हैं और उनकी गाड़ी की सीट से लकर ऑफिस की कुर्सी तक पर इस रंग का असर दिखता है।

और पढ़ें: आतंकियों के खिलाफ फिर शुरू होगा 'ऑपरेशन ऑलआउट', खत्म किया गया सीजफायर