logo-image

यूपी चुनाव 2017: अखिलेश बोले, मोदी पहली परीक्षा में फेल, इसलिए कर रहे दूसरा रोड शो

अखिलेश ने मोदी और भाजपा से सावधान रहने की अपील की है।

Updated on: 06 Mar 2017, 07:49 AM

सोनभद्र:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रोड शो फ्लॉप हो गया और इसी वजह से उन्हें दोबारा रोड शो करना पड़ रहा है। 

सोनभद्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, 'दोबारा परीक्षा वही देता है जो फेल होता है। मोदी का एक रोड शो फेल हो गया इसलिए दूसरा कर रहे हैं, कितने रोड शो करेंगे?' 

उन्होंने कहा, 'मिर्जापुर में प्रधानमंत्री कह गए कि हर चीज में रेट चलता है। शिकायत में रेट, नौकरी में रेट, इसमें रेट, उसमें रेट.. हम कहते हैं कि एक चीज का रेट बता दीजिए तो जो आप कहेंगे, हम मान लेंगे। हम तो रेट जानना चाहते हैं, लेकिन वो नहीं बता रहे हैं।'

और पढ़ें: यूपी में त्रिशंकु विधानसभा की अटकलें अफवाह, बहुमत की सरकार बनायेंगे: बीजेपी

मोदी और भाजपा से सावधान रहने की अपील करते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री को काम की बात करनी चाहिए, लेकिन वह मन की बात करते हैं और उनके मन की बात अब तक कोई समझा नहीं है। 'हमने कहा कि काम की बात कीजिए तो पीछे भाग रहे हैं।'

मायावती पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि पत्थरों वाली सरकार से भी सावधान रहने की जरूरत है। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने 'साइकिल' की रफ्तार और तेज करने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है।

और पढ़ें: वाराणसी में रोड शो के बाद बोले पीएम, 'नेताओं, बाबुओं ने देश को लूटा, छोटे लोगों को परेशान नहीं होने दूंगा'

उन्होंने कहा, 'हम लैपटॉप और स्मार्टफोन की बात करते हैं, लेकिन भाजपा वाले कब्रिस्तान और श्मशान की बातें कह रहे हैं। हम स्मार्टफोन इसलिए देने जा रहे हैं, ताकि आम जनता सरकार से सीधे जुड़ जाए।'

ये भी पढ़ें- वित्त मंत्रालय ने नोटबंदी से पहले जेटली से मशविरा हुआ या नहीं बताने से किया इनकार