logo-image

अखिलेश का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा समाजवादी पार्टी रमजान और दिवाली में भेद नहीं करती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक चुनावी रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्मशान और कब्रिस्तान पर दिए बयान पर पलटवार किया है।

Updated on: 24 Feb 2017, 03:07 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक चुनावी रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्मशान और कब्रिस्तान पर दिए बयान पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने फैजाबादी की रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा समाजवादी लोग रमजान और दिवाली में भेद नहीं करते।

अखिलेश ने कहा हम विकास की बात करते हैं और बीजेपी वाले श्मशान और कब्रिस्तान की बात कर रहे हैं। 24 घंटे बिजली का दावा करते हुए अखिलेश ने कहा कि मोदी गंगा और सरयू नदी की कसम खाकर बताएं कि वाराणसी को 24 घंटे बिजली मिल रही है या नहीं?

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के मणिपुर दौरे के विरोध में उग्रवादी संगठनों ने किया बंद का ऐलान

अखिलेश ने जनसभा में उमड़ी भीड़ से कहा, 'हम यूपी में सरकार बनाना चाहते हैं, इसलिए हम आप लोगों से अपील करने आए हैं कि यहां के प्रत्याशी को जिताएं।'

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले, सीएम अखिलेश के चेहरे से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में चार चरणों के दौरान क्या हुआ है

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर अखिलेश ने कहा, 'अब साइकिल के हैंडल पर हाथ आ गया है तो यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।'

IANS इनपुट के साथ