logo-image

कपिल शर्मा को लगा झटका, गिरती टीआरपी के चलते इस हद तक घटाई फीस

'द कपिल शर्मा' शो की गिरती टीआरपी के चलते कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी फीस आधी कर ली है।

Updated on: 24 Jun 2017, 05:10 PM

नई दिल्ली:

फ्लाइट में हुए विवाद के बाद से कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुसीबतें कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है पुराने कलाकारों के शो को अलविदा कहने के बाद शो की गिरती टीआरपी को भी झटका लगा

कुछ वक़्त पहले शो ने टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई थी लेकिन खबरों के मुताबिक कपिल शर्मा ने अपनी फीस आधी कर ली है कपिल के शो की टीआरपी आईपीएल मैच के दौरान लुढ़क गयी थी, लेकिन आईपीएल खत्म होने के बाद भी शो की टीआरपी में कोई खास सुधार नहीं आया।

कपिल को शो से हर महीने लगभग 9 करोड़ की कमाई होती थी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसर इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट से पहले कपिल को एक एपिसोड के लिए 60 से 80 लाख रुपए मिलते थे लेकिन अब कपिल ने अपनी फीस आधी कर दी है

एक तरफ जहां शो रेटिंग की मार झेल रहा है वही दूसरी तरफ शो को अलविदा कह चुके उनके एक पुराने साथी ने कपिल का फिर से साथ देने का मन बना लिया है चंदू की भूमिका निभाने वाले कॉमेडियन चंदन प्रभाकर वापसी करने जा रहे है। इस बात की जानकारी उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान दी।

और पढ़ें: सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' नहीं तोड़ सकी 'सुल्तान' का रिकॉर्ड, जानें पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सलमान ने कपिल की जगह चुना सुनील को

अपनी आगामी फिल्म ट्यूबलाइट के लिए सलमान खान ने सुनील ग्रोवर का शो 'सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट' को चुना सुनील ग्रोवर के लिए तारीफों के पल बांधते हुए सलमान ने कहा, 'सुनील की शक्लो सूरत कॉमेडियन जैसी नहीं लगती और वह सिर्फ अपना किरदार निभाते हैं।'

विवाद के बाद कई कॉमेडियन्स ने छोड़ा शो

गौरतलब है कि कपिल के साथ विवाद के बाद सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया है। उनके साथ अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर ने भी शो को अलविदा कह दिया। यह भी कहा जा रहा है कि टीम के खास मेंबर्स के जाने के बाद चैनल और कपिल के बीच तनाव भी हो गया है।

(राष्ट्रपति चुनाव-2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)