logo-image

'बिग बॉस' में तमिल संस्कृति के अपमान पर कमल हासन पर केस दर्ज

हिंदू संगठन ने कमल हासन पर शो के जरिए तमिल संस्कृति की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। इस शो के जरिए कमल हासन ने टीवी जगत पर डेब्यू किया है।

Updated on: 13 Jul 2017, 10:32 AM

नई दिल्ली:

'बिग बॉस' और कंट्रोवर्सी का पुराना नाता है, फिर चाहे वो सलमान खान होस्ट कलर्स का हो या इन दिनों में सुर्खियों में अहम जगह बनाने वाले तमिल 'बिग बॉस' का। तमिलनाडु के एक हिंदू संगठन 'हिंदू मक्कल काची' ने बुधवार को टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के तमिल वर्जन को बैन करने की मांग करते हुए अभिनेता कमल हासन का गिरफ्तार करने की मांग की है।

हिंदू संगठन ने कमल हासन पर शो के जरिए तमिल संस्कृति की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। इस शो के जरिए कमल हासन ने टीवी जगत पर डेब्यू किया है।

इस संबंध में 'हिंदू मक्कल काची' ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है, 'इस शो के प्रतिभागी ओविया, नमिता, गंजा करुप्पु, हराती और अन्य को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए।'

और पढ़ें: IIFA Awards 2017: सलमान खान, शाहिद कपूर के साथ ये स्टार्स आईफा में बिखेरेंगे जलवा

संगठन का आरोप है कि यह शो काफी अश्लील है। इस शो के प्रतिभागी अश्लील भाषा में बातचीत करते हैं।

इन सभी को कानूनी तौर पर गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए, क्योंकि यह तमिल संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस शो का प्रसारण 25 जून से स्टार विजय टीवी चैनल पर शुरू हुआ था।

और पढ़ें: 'जग्गा जासूस' के साथ बॉलीवुड की इन फिल्मों को रिलीज के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार