logo-image

'द कपिल शर्मा शो' पर स्‍टैंडप कॉमेडियन अभिजीत गांगुली ने लगाया चुटकुले चोरी करने का आरोप

बता दें कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच हुए विवाद के बाद छिड़ी बहस अभी तक थमने का नहीं ले रही है। इस झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर ने शो छोड़ दिया है।

Updated on: 25 Apr 2017, 03:26 PM

नई दिल्ली:

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो के साथ एक और नया विवाद जुड़ गया है। इस बार शो पर एक कॉमेडियन ने उनका चुटकुला चुराने का आरोप लगाया है। 

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' ने 100 साल पूरे किए और जश्न भी मनाया। इसी दौरान शो में बंपर बनने वाले कीकू शारदा ने एक जोक बोला, जिसे लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन अभिजीत गांगुली ने चोरी का आरोप लगाया है।

अभिजीत गांगुली का कहना है कि वह क्रिकेटरों से जुड़ा जोक पिछले तीन सालों से अपने शो में इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल ही में इसी जोक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। अभिजीत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए द कपिल शर्मा शो के लेखरों पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: सुनील ग्रोवर का नया शो देखकर दर्शक 'द कपिल शर्मा शो' भूलने को हो जाएंगे मजबूर!

कीकू शारदा ने क्या कहा था?

कीकू शारदा ने चुटकुला सुनाया था। उन्होंने कहा, 'हर फास्ट बॉलर का बड़ा भाई जरूर होता है, क्योंकि बड़ा भाई उन्हें बचपन में बैटिंग करने नहीं देता। इसलिए वह परेशान होकर फास्ट बॉलर बन जाता है।'

इस पर अभिजीत गांगुली ने लिखा, 'नहीं कपिल शर्मा, साहित्यिक चोरी ठीक नहीं है..। किसी व्यक्ति के चुटकुले को चुराकर उसे नेशनल टीवी पर दिखाना सही नहीं है।'

बता दें कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच हुए विवाद के बाद छिड़ी बहस अभी तक थमने का नहीं ले रही है। इस झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर ने शो छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर के कहने पर आमिर खान 16 साल बाद अवॉर्ड फंक्शन में हुए शामिल

यहां देखें वीडियो:

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)