logo-image

एटा में खजाने की खबर! खुदाई में निकली प्राचीन तिजोरी, ताला तोड़ा तो...

एक पुराने खंडहर हो चुके मकान की नींव की खुदाई में एक प्राचीन तिजोरी निकल आई. कयास लगाया जा रहा था कि जमीन से निकली इस प्राचीन तिजोरी के अंदर से स्वर्ण आभूषण और सोने चांदी के सिक्कों से भरा खजाना निकलेंगे, मगर...

Updated on: 18 Jun 2023, 04:26 PM

उत्तर प्रदेश:

खुदाई में निकली प्राचीन तिजोरी... खुला ताला निकला खजाना? खबर उत्तर प्रदेश के एटा की है, जहां मिरहची के जिन्हेंरा गांव में एक अनोखा वाकया पेश आया. जब एक पुराने खंडहर हो चुके मकान की नींव की खुदाई में एक प्राचीन तिजोरी निकल आई. कयास लगाया जा रहा था कि जमीन से निकली इस प्राचीन तिजोरी के अंदर से स्वर्ण आभूषण और सोने चांदी के सिक्कों से भरा खजाना निकलेंगे, मगर जब तिजोरी खुली... तो राज भी खुल गया...

दरअसल जिन्हेंरा गांव में एक पुश्तैनी मकान के खंडहर होकर धराशायी होने के बाद, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत उस जगह पर आवास बनाने के लिए नींव की खुदाई चल रही थी. इसी दौरान जीमन से ये प्राचीन तिजोरी निकल आई. इलाके में ये खबर आग की तरह फैली और इस तिजोरी को देखने के लिए लोगों का हुजूम आ गया. इसी बीच अफवाह थी कि इस प्राचीन तिजोरी से स्वर्ण आभूषण और सोने चांदी के सिक्कों से भरा खजाना निकलेगा. लिहाजा ये खबर स्थानीय पुलिस तक जा पहुंची, जिसपर फौरन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए प्राचीन तिजोरी पर कब्जा किया और प्रशासन को सारे वाकये की इत्तला दी. 

प्राचीन तिजोरी मिलने की इस खबर से प्रशासन के कान भी खड़े हो गए, मामले की गंभीरत आंकते हुए फौरन जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम और तहसीलदार सदर की टीम बनाई गई और तिजोरी खोलने का फरमान जारी किया. बीते शुक्रवार दोपहर करीब सभी अधिकारी जिन्हेंरा गांव पहुंचे और बकायदा वीडियोग्राफी के साथ जमीन से निकली उस प्राचीन तिजोरी को खुलवाया गया. हालांकि खबर तो खजाने की थी, मगर तीजोरी में से निकले एक जोड़ी सोने के टॉप्स, एक चांदी का मंगलसूत्र और कुछ कागजात, जिसे लिस्ट बनाकर प्रशासन द्वारा मकान मालिक को सुपुर्द कर दिया गया. मगर आखिर तक तिजोरी का ताला खुलते समय आस-पास के मकानों की छत पर लोगों की भीड़ जमी रही.