logo-image
लोकसभा चुनाव

यूपी में अलर्ट घोषित, दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू

पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर अलर्ट घोषित किया गया है जिस तरह से बीते जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश सहित देश के अलग-अलग राज्यों में हिंसा देखने को मिली उसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू कर दी गई है

Updated on: 14 Jun 2022, 12:11 AM

नई दिल्ली:

पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर अलर्ट घोषित किया गया है जिस तरह से बीते जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश सहित देश के अलग-अलग राज्यों में हिंसा देखने को मिली उसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू कर दी गई है...डीएम राकेश कुमार सिंह ने जिले में 10 अगस्त तक धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं 
बिना अनुमति सभाओं पर भी रोक लगाई गई है सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर अस्त्र और शस्त्र लेकर सार्वजनिक तौर पर घूमने पर भी रोक लगी है व्हाट्सअप और सोशल मीडिया को लेकर भी निर्देश जारी, अफवाह फैलाने वाले लोगो की सूचना ग्रुप एडमिन को पुलिस और प्रशासन को देने के निर्देश।धार्मिक स्थलों को छोड़ लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगाई गई  है...।

बिना अनुमति के किसी तरह के कोई भी कार्यक्रम ना किए जाए

गाजियाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि धारा 144 लागू की गई है जिस तरह से प्रदेश भर में हालात बने हुए हैं उसी को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लगाई गई है आम लोगों से अपील की गई है कि बिना अनुमति के किसी तरह के कोई भी कार्यक्रम ना किए जाए आपसी भाईचारा बनाए रखें...