logo-image
लोकसभा चुनाव

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने महिला पर दागी गोलियां, उतारा मौत के घाट

वहीं जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान पोषित आतंकी, घाटी में शांति व्यवस्था भंग करने की हर संभव कोशिश करने में जुटे हुए हैं.

Updated on: 05 Jun 2019, 11:58 AM

नई दिल्ली:

देश-दुनियां में जहां एक तरफ लोग ईद के मौके पर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. वहीं जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान पोषित आतंकी, घाटी में शांति व्यवस्था भंग करने की हर संभव कोशिश करने में जुटे हुए हैं. आज जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के काकापोरा के नारबल गांव में आतंकवादियों ने एक महिला पर गोलियां दाग दीं जिसमें एक युवक भी घायल बताया जा रहा है. घटना के बाद युवती को जल्दी- जल्दी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : अमित शाह के परिसीमन का दांव रहा सफल तो ऐसे होगा राज्य की सियासत में बदलाव

आतंकियों की गोली से मारी गई महिला का नाम निगीना बानों बताया जा रहा है. दोनों ही लोग पुलवामा जिले के सिनगो नरवा जिले के रहने वाले हैं. यह सब तब जब एक तरफ देश के सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपनी ओर से पहल करते हुए ईद के पवित्र मौके पर पंजाब के अटारी बॉर्डर पर सीमा पार मिठाईयों का आदान-प्रदान कर ईद की बधाई दी. इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा.