logo-image

26 अप्रैल को बिहार दौरे पर PM मोदी, अररिया और दरभंगा में जनसभा

एक बार फिर 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री अररिया और दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दिन बिहार के दूसरे चरण का मतदान पांच लोकसभा क्षेत्रों में होगा, जिसमें कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, बांका और भागलपुर में मतदान होना है.

Updated on: 19 Apr 2024, 08:00 AM

highlights

  • फिर बिहार दौरे पर पीएम मोदी
  • अररिया और दरभंगा में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • 26 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे पीएम मोदी

Patna:

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देशभर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. अब तक मोदी पिछले 15 दिन में तीन बार बिहार दौरा कर चुके हैं. 16 अप्रैल को ही पीएम मोदी गया पहुंचे थे, जहां उन्होंने हम प्रत्याशी जीतन राम मांझी के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए वोट की अपील की. गया में सभा को संबोधित करने के बाद पीएम पूर्णिया के लिए रवाना हो गए. पूर्णिया में भी पीएम ने जनसभा को संबोधित किया और एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के लिए चुनावी प्रचार किया. बता दें कि बिहार में अब तक पीएम ने कुल सात जनसभाएं संबोधित कर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- Jamui Loksabha: जमुई सीट पर NDA का दबदबा! जानिए जातीय समीकरण

26 अप्रैल को अररिया और दरभंगा में गरजेंगे PM मोदी

वहीं, एक बार फिर 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री अररिया और दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दिन बिहार के दूसरे चरण का मतदान पांच लोकसभा क्षेत्रों में होगा, जिसमें कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, बांका और भागलपुर में मतदान होना है. आपको बता दें कि किशनगंज छोड़कर अन्य चार लोकसभा क्षेत्र पर जेडीयू का कब्जा है. पीएम की अररिया में होने वाली जनसभा को सीमांचल की तीन सीट कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में एनडीए के लिए चुनावी प्रचार करेंगे.

बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में होगा मतदान-

1. 19 अप्रैल को पहले चरण में 4 सीटों पर मतदान
गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद

2. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान
पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, बांका और भागलपुर

3. 7 मई को तीसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान
खगड़िया, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और झंझारपुर

4. 13 मई को चौथे चरण में 5 सीटों पर मतदान
मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा और समस्तीपुर

5. 20 मई को पांचवें चरण में 5 सीटों पर मतदान
हाजीपुर, सारण, मधुबनी, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर

6. 25 मई को छठे चरण में 8 सीटों पर मतदान
गोपालगंज, महाराजगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वाल्मीकि नगर, वैशाली, सीवान और शिवहर

7. 1 जून को सातवें चरण में 8 सीटों पर मतदान
बक्सर, आरा, काराकाट, सासाराम, नालंदा, पटना साहिब,  पाटलिपुत्र और जहानाबाद