logo-image

तेजस्वी यादव का PM Modi पर तंज, कहा- 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती...'

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार (19 अप्रैल) को बिहार की चार सीटों पर वोटिंग हुई, वहीं पहले फेज में 48% मतदान हुए जो 2019 के मुकाबले  5% कम हैं. इसका मतलब यह है कि इस बार बिहार में लोगों ने कम वोट किया.

Updated on: 20 Apr 2024, 01:36 PM

highlights

  • तेजस्वी यादव का PM Modi पर तंज
  • कहा- 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती...'
  • बिहार में 48.23 फीसदी ही हुई है वोटिंग 

Patna:

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार (19 अप्रैल) को बिहार की चार सीटों पर वोटिंग हुई, वहीं पहले फेज में 48% मतदान हुए जो 2019 के मुकाबले  5% कम हैं. इसका मतलब यह है कि इस बार बिहार में लोगों ने कम वोट किया. वहीं अब इस पर सियासी बयानबाजी भी होने शुरू हो गए हैं. बता दें कि इस बात को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है कि इस बार लोगों ने कम वोट किया है. उन्होंने कहा है कि, ''भले ही वोट कम पड़े हैं, लेकिन जो भी वोटिंग हुई है वो महागठबंधन के पक्ष में गई है.'' 

यह भी पढ़ें: बिहार की चार लोकसभा सीटों पर 46.32 फीसदी मतदान, जानिए किसका पलड़ा भारी

तेजस्वी ने किया जीत का दावा

आपको बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ''वोटिंग तो कम हुई है, लेकिन जो भी वोट डाले गए हैं, वो महागठबंधन के पक्ष में पड़े हैं. बीजेपी के 400 पार की फिल्म पहले दिन ही फ्लॉप हो गई है. 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती' इनकी जुमलेबाजी और झूठ का पहाड़ ढह गया है. हम अच्छे वोटों से जीत रहे हैं.''

भागलपुर की रैली में राहुल गांधी होंगे शामिल

वहीं, आपको बताते चले कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भागलपुर में चुनावी रैली में शामिल होने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ''हां महागठबंधन के तमाम बड़े नेता वहां जा रहे हैं. हमलोग वहां शामिल होंगे.'' इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी ने कहा है कि, ''वोटिंग बहुत अच्छी हुई और एनडीए के पक्ष में वोट पड़े हैं,'' तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, ''बोलने दिजीए वो तो बोलते ही रहते हैं. बिना टेलीप्रोम्टर के थोड़े ही बोलते हैं.''

बिहार में 48.23 फीसदी ही हुई है वोटिंग 

इसके साथ ही आपको बता दें कि बिहार की चार लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान पिछले शुक्रवार को हुआ था, जिसमें महज 48.23 फीसदी वोटिंग हुई थी. ''गया में 52 फीसद, औरंगाबाद में 50 फीसद, जमुई में 50 फीसद और नवादा में 41.50 फीसद मतदान हुआ, जो 2019 के लोकसभा चुनावे मुकाबले 5% कम है.'' बता दें कि 2019 में इन चारों लोकसभा सीटों पर 53.47 फीसदी वोटिंग हुई थी और इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वहीं दोनों गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन जनता ने किस पर भरोसा जताया है यह तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा.