logo-image

सीएम योगी आदित्यनाथ की चेतावनी- गुंडे-बदमाश सुधर जाये या फिर यूपी छोड़ दे

उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को दो दिन के दौरे पर है।

Updated on: 26 Mar 2017, 09:16 PM

highlights

  • गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ का दूसरा दिन, बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित 
  • आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं से 2019 की जीत की तैयारी करने का आह्वाहन किया 
  • आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी से गुंडे- बदमाश राज्य छोड़ कर चले जाए

नई दिल्ली:

उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में दो दिन के दौरे पर है। योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के बीजेपी ऑफिस से अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उन्हें जीत की बधाई दी। आदित्यनाथ ने अपने कार्यकर्ताओं से 2019 के चुनाव की तैयारी करने को भी कहा।  उन्होनें कहा,'दो साल में लोकसभा चुनाव होने हैं और पहले से भी अच्छे प्रदर्शन की गुंजाइश है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सूबे की 80 में 73 सीटें जीती थीं।'

इसे भी पढ़ें: रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ की नरेंद्र मोदी से तुलना की, कहा- पीएम से बेहतर हैं सीएम

आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब राज्य में गुंडे और बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं रह जाएगी। योगी ने कहा,' यूपी के गुंडे बदमाश राज्य छोड़कर चले जाए।' उन्होनें चेतावनी देते हुए कहा कि गुंडे सुधर जाएं या यूपी छोड़कर चले जाएं। यूपी में कानून का राज कायम होगा।

इसे भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न का आरोप लगने पर केरल के ट्रांसपोर्ट मंत्री ने दिया इस्तीफा

योगी ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और रोजगार की दिक्कत नहीं होगी। योगी ने कहा,' जहां 24 घंटे बिजली होगी, कानून का राज होगा, रोजगार होगा, वह उत्तर प्रदेश होगा, कहीं गड़बड़ है तो मुझे बताएं।' 

उन्होनें कहा कहीं ग़लत काम हो रहा हो तो सिर्फ उन्हें मैसेज कर दें, वो सब दुरुस्त कर देंगे। उन्होंने सरकार और संगठन में बेहतर संवाद और तालमेल रखने की अपील की।

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के दौरे के बीच गोरखनाथ मंदिर के बाहर किसान की आत्मदाह की कोशिश, कर्ज से था परेशान

कार्यकर्ताओं से योगी ने कहा अब हमें 18 से 20 घंटे काम करना है। अगले 2 साल तक न हमें गर्मी देखनी है, न बरसात देखनी है। उन्होने कहा,'परिस्थितियां चाहें अनुकूल हों या प्रतिकूल, हमें हर तरह से काम करना है। जनता ने हमें जो प्रचंड बहुमत दिया है उसके बाद हमारी जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं।'

बता दें कि गोरखपुर पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया था। उनके स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक जबरदस्त तैयारी की थी। योगी ने गाय को चार खिलाकर गोरखपुर में अपने दूसरे दिन की शुरुआत की।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को डिनर पर बुलाया, शिवसेना-बीजेपी में सुलह की कोशिश