logo-image

'गद्दार' कहे जाने पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा ने सुशील मोदी से पूछा, क्या औकात है आपकी

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर ट्वीट कर सुशील मोदी को निशाने पर लिया है।

Updated on: 24 May 2017, 11:49 AM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर ट्वीट कर सुशील मोदी को निशाने पर लिया है। उन्होंने एक के बाद एक 9 ट्वीट कर बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी पर इशारों-इशारों में सवाल खड़े किये।

सुशील मोदी द्वारा बीजेपी के 'शत्रु' और 'गद्दार' कहे जाने पर पटना साहिब से बीजेपी सांसद ने कहा, 'एक वरिष्ठ साथी जो लंबे समय से राजनीति में साथ रहे हैं, उनसे इस कदर उम्मीद नहीं की जा सकती है कि वे मर्यादा की सारी सीमाओं को तोड़ दें।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'बिहार के एक वरिष्ठ राजनीतिक सहयोगी और नेता द्वारा मेरे खिलाफ असंसदीय बयान दिये जाने से मेरे मित्र, मेरे चाहने वाले और राजनीतिक नेता काफी आहत हैं। मेरे चाहने वालों ने इसे मामले को लेकर मैसेज भेजा हैं।'

और पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा ने किया लालू-केजरीवाल का बचाव तो सुशील मोदी ने कहा- 'गद्दारों' को पार्टी से निकालो

उन्होंने तंज भरे लहजे में ट्वीट किया, 'आपकी (सुशील मोदी) अपनी निराशा, राजनीति में गुम हो रही आपकी अपनी शख्सियत, आपको परेशान किये हुए है। लेकिन, ऐसा बयान देने के लिए यह कोई जस्टिफिकेशन नहीं है कि आप अपनी परेशानी की आड़ में दूसरों पर कीचड़ उछालें।'

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा 'मैं कोई बदनाम चेहरा नहीं हूं। राजनीति में बहुत सारे लोगों ने मेरे वसूल, सिद्धांत और मेरे धैर्य की तारीफ की है, और जो लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं, उन पर ही लोगों ने पार्टी को खत्म करने और बदनाम करने के लिए सवाल खड़े किये थे। लोगों ने ऐसे शख्स पर ही उंगली उठाई थी।'

पार्टी से निकाले जाने की मांग पर सिन्हा ने कहा, 'मुझे आज पार्टी से निकालने की बात की जा रही है, मैं पूछता हूं किस हैसियत से मुझे पार्टी से निकालने की बात कही जा रही है।'

दरअसल सिन्हा बीजेपी में रहते हुए पार्टी के कामकाज पर कई बार सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने पिछले दिनों भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे लालू प्रसाद यादव और अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए कहा था कि नकारात्मक राजनीति बंद होनी चाहिए।

शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी नेता सुशील कुमार मोदी (सुमो) को नकारात्मक राजनीति न करने की सलाह दी थी, जिस पर मोदी ने इशारों ही इशारों में सिन्हा को 'गद्दार' कहा।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का बयान, बाबर या औरंगजेब नहीं थे भारतीय मुस्लिम के पूर्वज

सोमवार की सुबह सिन्हा ने कहा कि आरोप तब तक महज आरोप होते हैं, जब तक वह सिद्ध नहीं हो जाता। इस क्रम में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाज के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर तारीफ भी की।

गौरतलब है कि इन दिनों बीजेपी नेता सुशील मोदी बेनामी संपत्ति को लेकर लालू प्रसाद पर लगातार नए खुलासे करते जा रहे हैं और उधर दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर अपने ही मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है, जिसे केजरीवाल के विरोधी भी विश्वास के लायक नहीं समझते।

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें