logo-image

बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव आज होंगे कोर्ट में पेश, कल हुई थी गिरफ्तारी

मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुराने मामले में जारी वारंट में उन्हें गांधी मैदान से हिरासत में लिया गया। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Updated on: 28 Mar 2017, 09:29 AM

नई दिल्ली:

मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुराने मामले में जारी वारंट में उन्हें गांधी मैदान से हिरासत में लिया गया। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सोमवार को पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ पटना में विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने पप्पू समर्थकों को रोकना चाहा. पुलिस के अनुसार, विधानसभा की ओर जाने से रोके जाने पर कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए, उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजीं।

और पढ़ें: बिहार: मंच टूटने से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के कमर में लगी गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

पप्पू यादव ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि मुझे जान से मारने की कोशिश की जा रही है. पप्पू को गिरफ्तार करने के लिए पटना पुलिस उनके आवास पर भी गई थी, लेकिन उन्होंने वारंट न होने का हवाला दिया और गिरफ्तारी नहीं दी।

और पढ़ें: बिहार दिवस पर सीएम नीतीश की सौगात, छात्रों को कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मिलेगी फ्री वाई-फाई