logo-image

लखनऊ में रेप पीड़िता को तेजाब पिलाने वाले दो भाई गिरफ्तार, योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर की थी मुलाकात

दुष्कर्म पीड़िता को ट्रेन में तेजाब पिलाने वाले आरोपी दो सगे भाइयों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। इससे पहले पीड़ित महिला से योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में जाकर मुलाकात की थी।

Updated on: 25 Mar 2017, 08:41 AM

highlights

  • रेप पीड़िता को तेजाब पिलाने वाले आरोपी दो सगे भाई गिरफ्तार
  • योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पीड़ित महिला से लखनऊ में की थी मुलाकात
  • आरोपी ने जबरन तेजाब पिला कर रेप पीड़ित महिला को जान से मारने का प्रयास किया

नई दिल्ली:

जीआरपी पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता को गंगा गोमती एक्सप्रेस में जबरन तेजाब पिलाने वाले आरोपी दो सगे भाइयों को गुरुवार को गिरफ्तार किया।

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी, ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) लखनऊ जोन को पूरे प्रकरण की जांच किये जाने के निर्देश दिये हैं।

दलजीत चौधरी ने कहा, 'एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। पीड़ित को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी गई है।'

इससे पहले पीड़ित महिला से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में जाकर मुलाकात की थी

गुरुवार सुबह ऊॅचाहार रेलवे स्टेशन से गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर लखनऊ आ रही सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के पास आरोपी गुड्डे और भांदू ने जबरन तेजाब पिला कर जान से मारने का प्रयास किया।

पीड़िता चारबाग रेलवे स्टेशन पर गंभीर हालत में लड़खड़ाते हुए मिली थी। उसे दबंगों ने चलती ट्रेन में तेजाब पिला दिया था और जान लेने की धमकी देकर फरार हो गये थे।

और पढ़ें: एसिड अटैक महिला के कमरे में सेल्फी लेती तीन महिला कॉन्सटेबल निलंबित

बेसुध हालत में जब वह जीआरपी थाने की तरफ जा रही थी। तभी रास्ते में एक महिला दरोगा की नजर उस पर पड़ी तो वह थाने में जानकारी देने के बाद सीधे उसे लेकर ट्रॉमा सेंटर पंहुची जहां पर उसका उपचार शुरू हुआ।

शुक्रवार को पिड़िता से मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रामा सेंटर पहुंचे और पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिस पर डीजीपी जावीद अहमद ने भी इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं।

निर्देशों पर हरकत में आई पुलिस ने थाना जीआरपी चारबाग पर महिला के पति की ओर से दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की। एक्शन में आई थाना जीआरपी चारबाग पुलिस ने शुक्रवार को दी दोनों आरापियों भोंदू सिंह और गुड्डू पुत्र गण त्रिभुवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

इस पूरे मामले में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून व्यवस्था दलजीत चैधरी ने आईजी जोन लखनऊ जोन को पूरे प्रकरण की जांच किये जाने के निर्देश दिये हैं।

और पढ़ें: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो दल को दिया निर्देश, मर्जी से बैठे लड़के लड़कियों पर न हो कार्रवाई

(इनपुट IANS से भी)