logo-image

सहारनपुर के बाद अब अलीगढ़ में तनाव, दो समुदायों के बीच पथराव

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दो समुदायों के बीच में पथराव हुआ। लाडिया में दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया।

Updated on: 25 May 2017, 09:54 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दो समुदायों के बीच में पथराव हुआ। यह पूरा मामला बुधवार रात की एक छोटी सी घटना के बाद शुरू हुआ जिसके बाद लाडिया में दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया।

इस स्थान को अत्यधिक संवेदनशील माना जाता है। जैसे ही दो समुदायों के बीच संघर्ष की खबर जिला अधिकारियों तक पहुंची, वैसे ही पुलिस दल मौके पर भेजकर स्थिति पर नियंत्रण किया गया।

जिला अधिकारियों ने गुस्साई भीड़ को शांत किया और उन्हें अपने-अपने घर लौटने को कहा।

सांसी गेट क्षेत्र के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) ध्रुव कुमार ने बताया कि पुलिस शरारती तत्वों की पहचान करने में जुटी है, जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अभी तनाव बना हुआ है लेकिन स्थिति काबू में है।

20 मई को भी अलीगढ़ के फूल चौक इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव की खबर आई थी। मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी एक पक्ष ने पथराव और फायरिंग कर दी।

और पढ़ें: सहारनपुर में जातीय तनाव के बीच धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद